Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai | ग्रुप डी क्या है और इसमें क्या काम होता है?

Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai: दोस्तों जितने भी उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के बारे में कुछ नहीं जानते है उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है भारतीय युवाओं में रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के लिए काफी उत्साह देखने को मिलता है जब भी रेलवे ग्रुप डी की भर्ती निकलती है तो देशभर के लाखों छात्र इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते हैं।

अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी की नौकरी का फॉर्म भरने वाले हैं तो आज के इस लेख में हम आपको रेलवे ग्रुप डी क्या है, ग्रुप डी में कितनी छुट्टियां मिलती है, रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है, ग्रुप डी में कितनी सैलरी मिलती है और Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai इन सभी के बारे में बताने वाले हैं।

Read Also :- RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye

Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai Highlights

विभाग का नामभारतीय रेल, मंत्रालय
पोस्टGroup D Me Kya Kaam Karna Hota Hai
स्थानभारतवर्ष
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी
वेतन22,000 से 25,000 प्रति महीना (भत्तों सहित)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indianrailways.gov.in/

Group D Kya Hota Hai

Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai: रेलवे ग्रुप डी एक परीक्षा है जो रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाती है और इस एग्जाम के तहत रेलवे में बहुत से पद है जैसे असिस्टेंट हेल्पर, ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, प्वाइंट्समैन और अन्य सहायक पद होते हैं यह एग्जाम रेलवे में की जाने वाली भर्तियों में से सबसे निचले स्तर की परीक्षा होती है लेकिन फिर भी इस पद के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं।

भारतीय रेलवे को दो भागों में विभाजित किया गया है पहली टेक्निकल दूसरा नॉन टेक्निकलऔर इन दोनों को चार भागों में विभाजित किया जाता है जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी शामिल है।

Railway Group D Me Kon Kon Si Post Hoti Hai

Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai: साथियों ज्यादातर उम्मीदवारों के मन मे यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन सी पोस्ट आती है यानी अगर कोई उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी का फार्म भरता है तो उन्हें कौन-कौन सी जॉब / नौकरी मिल सकती है तो नीचे हम आपको रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन सी नौकरी होती है इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे।

  • ट्रैकमैन
  • हेल्पर
  • चपरासी
  • गेटमैन
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट
  • असिस्टेंट पॉइंटसमेंट
  • पोर्टर
  • स्वीपर
  • ट्रैक मेंटेनेंर जैसे कहीं पद होते हैं।

Railway Group D Me Kya Kaam Hota Hai

Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai: साथियों अगर आप सोच रहे हैं कि ग्रुप डी में आपको क्या काम करना होगा तो यह ग्रुप डी के पद पर निर्भर करता है कि आपको ग्रुप डी में क्या पद मिला है नीचे हम आपको विस्तार से बताएंगे कि किस पद पर उम्मीदवारों को क्या काम करना पड़ सकता है।

  • ट्रैक मेंटेनर :- अगर रेलवे ग्रुप D मैं आपको टैंक मेंटेनर की नौकरी मिलती है तो आपको रेलवे ट्रैक की जांच और मरम्मत करनी होगी ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी इसके अलावा ट्रेनों की आवाज आई के दौरान किसी भी खराबी को समय रहते सुधारना होगा।
  • पॉइंट्समैन :- इस जॉब प्रोफाइल में आपको सिग्नल और ट्रैक पॉइंट को संचालित करना होगा और ट्रेनों की आवाजाही देखनी पड़ेगी।
  • हेल्पर / असिस्टेंट :- इसमें आपको इंजीनियरिंग मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करनी पड़ती है और आपको उपकरणों की सफाई और मरम्मत में सहयोग करना पड़ता है।

निष्कर्ष :-

आज का यह लेख उन सभी उम्मीदवारों के लिए था जो रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को आज हमनेरेलवे ग्रुप डी क्या होता है रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है और कौन सी पोस्ट पर क्या काम करना पड़ता है रेलवे ग्रुप डी में क्या सैलरी मिलती है इन सभी के बारे में जानकारी दी है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको भेद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQs – Group D Me Kya Kaam Karna Hota Hai

रेलवे ग्रुप डी में प्रमोशन कितने साल में मिलता है?

रेलवे ग्रुप डी में प्रमोशन भी काफी अच्छा मिलता है अगर कोई रेलवे ग्रुप डी में 3 साल लगातार नौकरी कर लेता है तो उसे 3 साल बाद प्रमोशन दे दिया जाता है।

क्या रेलवे ग्रुप डी में मेडिकल टेस्ट होता है?

हां बिल्कुल रेलवे ग्रुप डी की नौकरी में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी देना होता है इसमें उम्मीदवारों को दौड़ लगानी पड़ती है।

क्या लड़कियां भी रेलवे ग्रुप डी की नौकरी पा सकती हैं?

हां बिल्कुल लड़कियां भी रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं और नौकरी प्राप्त कर सकती हैं महिला उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी की नौकरी में अच्छा आरक्षण भी मिलता है।

Leave a Comment