GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye: साथियों अगर आप जीएनएम नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने पर विचार कर रहे हो और आप सोच रहे है कि GNM नर्सिंग में एडमिशन लेने से पहले आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए हम आपको इन सभी दस्तावेजों के बारे में बता देंगे ताकि आप पहले से ही अपने दस्तावेज तैयार कर ले।
जितने भी अभ्यर्थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन सभी अभ्यर्थियों को आज हम GNM Nursing क्या होता है, जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है एडमिशन प्रोसेस किया जाता है इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं उम्मीद करते हैं कि आप GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें :- ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai
GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye Highlights
कोर्स का नाम | जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी |
लेख का प्रकार | GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye |
आयु सीमा | 17 से 35 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | 10+2 (इंटरमीडिएट) Science Stream |
कोर्स की अवधि | 3 साल |
अधिकारिक वेबसाइट | https://abvmucet25.co.in/ |
GNM Nursing Kya Hota Hai
GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye: GNM यानी General Nursing and Midwifery यह एक 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें छात्रों को नर्सिंग के मूल सिद्धांतों, मरीजों की देखभाल, प्राथमिक चिकित्सा और मिडवाइफरी से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है यह तीन साल का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्रों को स्वास्थ्य सेवा और नर्सिंग फील्ड में करियर बनाने का मौका मिलता है।
स्पष्ट तौर पर बताएं तो जीएनएम नर्सिंग का एक ऐसा कोर्स है जिसमें छात्र-छात्राओं को मरीजों की देखभाल, इंजेक्शन लगाना, दवाइयां देना, फर्स्ट एड देना और जरूरत पड़ने पर डिलीवरी करना भी सिखाया जाता है इस कोर्स में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में Staff Nurse, Cumunist Health Worker, Midwife आदि के पदों पर ट्रेनिंग मिलती है।
GNM Nursing Course Me Admission Ke Liye Kon Kon Se Documents Chaiye
GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye: छात्रों अगर आप भी जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेते समय आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी तो नीचे हम आपको संक्षिप्त में बताएंगे कि आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले किन-किन दस्तावेजों को तैयार करके पहले से रख लेना है ताकि आपको एडमिशन लेते वक्त समस्या ना हो।
- आवेदक का आधार कार्ड।
- दसवीं की ओरिजिनल मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
- निवास प्रमाण पत्र (आप जिस भी राज्य में निवास करते हैं)
- जाति प्रमाण पत्र (अगर ओबीसी, एससी, एसटी जाति से हो तब)
- हाल की पासवर्ड साइज कलर फोटो (8 से 10)
- मैजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट।
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अन्य बोर्ड वाले छात्रों के लिए)
उपरोक्त, ऊपर जो हमने आपको दस्तावेज बताए हैं इन सभी दस्तावेजों की आपको 2-3 फोटोकॉपी करवा लेनी है और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाने होंगे अगर आपके पास कुछ दस्तावेज नहीं है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपको बता देंगे कि आपको यह सभी दस्तावेज कहां से मिलेंगे।
GNM Nursing Me Admission Ke Liye Kitni Qualifications Chaiye
GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye: ज्यादा छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि क्या 12वीं करने के बाद GNM नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं तो आपको बता दें कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए छात्रों के पास 12वीं में विशेष सब्जेक्ट होने चाहिए GNM नर्सिंग का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं में पीसीबी (PCB) होनी चाहिए।
अगर उम्मीदवार Arts Stream से है तो वह जीएनएम नर्सिंग का कोर्स नहीं कर सकते कुछ राज्यों में 12वीं कक्षा में बायो विषय होना जरूरी है और GNM नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं में न्यूनतम अंक 40% से 50% होने चाहिए यह नियम सभी राज्यों में अलग-अलग हो सकता है।
निष्कर्ष :-
साथियों जितने भी अभ्यर्थी मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो उन सभी के लिए 12वीं के बाद जीएनएम नर्सिंग करियर विकल्प साबित हो सकता है लेकिन इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए कुछ जरूरी बातों को आपको ध्यान रखना होगा उसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया है डायनेमिक ऐसा कोर्स है जो आपके सिवा और संबंध दोनों देता है इस कोर्स को करने के बाद आप स्वास्थ्य सेवा में कैरियर बना सकते हैं।
जीएनएम कोर्स की तैयारी कर रहे हर छात्रों को GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye यह जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए अगर आपका कोई साथी जीएनएम कोर्स की तैयारी कर रहा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to GNM Me Admission Ke Liye Konse Documents Chaiye
जीएनएम नर्सिंग कोर्स को करने में कितना टाइम लगता है?
हालांकि जीएनएम नर्सिंग कोर्स की समय अवधि 3 साल की है लेकिन 3 साल का कोर्स करने के बाद आपको इसमें 6 महीने की अप्रेंटिसशिप भी करवाई जाती है।
क्या जीएनएम नर्सिंग में प्रैक्टिकल और थ्योरी में अलग-अलग पास होना पड़ता है?
हां बिल्कुल कई राज्यों में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में पास होना अनिवार्य कर दिया गया है अगर आप Theory में पास है लेकिन प्रैक्टिकल में फेल हो जाते हैं तो आपको परीक्षा फिर से देनी पड़ सकते हैं।
क्या जीएनएम नर्सिंग का कोर्स लड़के कर सकते हैं?
हां कर तो सकते हैं लेकिन जीएनएम नर्सिंग में ज्यादा लड़कियों के लिए ही कॉलेज हैं कुछ संस्थानों में 10 से 20 सीटें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहती है।