RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye | आरपीएफ का फॉर्म किस जोन से भरे?

RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye: नमस्कार साथियों, आशा करते हैं कि आप अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती में आवेदन करते समय किस जोन का चयन करना चाहिए और Zone wise क्या होता है और A, B, C, D, E, F यह जो 6 ग्रुप है इनका क्या मतलब होता है।

क्योंकि उम्मीदवार फॉर्म भरते समय जॉन वाइस का ध्यान नहीं रखते और फॉर्म भर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं कि जॉन वाइस भर्ती क्या होती है और A, B, C, D, E, F ग्रुप क्या होते हैं ताकि आपको आगे कोई भी दिक्कत ना हो।

Read Also :- MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare

RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye Highlights

विभाग का नामरेलवे पुलिस फोर्स (RPF)
लेख का प्रकारRPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye
पद का नामआरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर
आयु सीमा18 से 28 वर्ष
सैलरी26,000 से 32,000 प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpf.indianrailways.gov.in/

RPF Me Zone Wise Form Kaise Bhare

RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye: दोस्तों होता ऐसा है कि जब भी आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स की नई भर्ती आती है तो उम्मीदवार Zone की सही जानकारी न होने की वजह जल्दबाजी में ऐसे ही फॉर्म भर देते हैं या फिर उम्मीदवार बगैर जॉन की जानकारी लिए किसी भी जोन को भरकर आवेदन कर देते हैं जिसके कारण उम्मीदवारों को आगे चलकर बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए दोस्तों आपको फॉर्म भरते समय यह गलती कभी नहीं करनी चाहिए आपको अपना फार्म बहुत ही सावधानी से भरना चाहिए फॉर्म भरने से पहले आपको ग्रुप और जॉन वाइस की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए और तभी आपको फॉर्म भरना चाहिए इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको जॉन वाइस फॉर्म कैसे भरें इसकी जानकारी देने वाले हैं।

क्योंकि उम्मीदवारों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वह किसी भी Zone में फॉर्म भर देते हैं और उम्मीदवार का चयन उस Zone में हो जाता है और जब उम्मीदवारों की उस जोन में नौकरी लग जाती है तो उसी जोन में उम्मीदवारों को तकरीबन 10 से 12 साल तक नौकरी करनी पड़ती है और इतने साल नौकरी करने के बाद ही आपके ट्रांसफर के कुछ चांस बनते है इसलिए आपको फॉर्म भरते समय जॉन वाइस का बहुत ही ध्यान रखना होगा।

RPF ke Form Me Zone Kaise Select Kare

RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye: दोस्तों, देखिए जो आप नीचे आंकड़े देख रहे हैं यह वर्ष 2024 में आरपीएफ कांस्टेबल की जो भर्ती निकली है ये उसके आंकड़े हैं RPF Constable 2024 Bharti के अनुसार बताएं तो रेलवे ने ज़ोंस को कुल 17 Zone में बांटा है और जो ग्रुप होते हैं उन्हें 6 ग्रुप में बांटा है।

अगर हम ग्रुप की बात करे तो आप नीचे देख सकते हैं कि Group A में तीन Zone को रखा गया है जिसमें S Railway, SW Railway & SC Railway (साउथ रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे) यह तीन zone शामिल है।

अगर आप सोच रहे हैं कि S Railway में कौन-कौन से जिले हैं या कौन-कौन से डिवीजन में बांटा गया है तो दोस्तों आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नीचे हम आपको एक टेबल के माध्यम से बता देंगे कि किस zone में कौन-कौन से डिवीजन आते हैं ताकि आपको आगे कभी भी रेलवे (RPF) के फॉर्म को भरने में परेशानी ना हो।

Serial No.GroupGroup Name
1.Group AS Railway, SW Railway & SC Railway
2.Group BC Railway, W Railway & SEC Railway
3.Group CE Railway, EC Railway, SE Railway & ECo Railway
4.Group DN Railway, NE Railway, NW Railway & NC Railway
5.Group ENE Railway
6.Group FRPSF

दोस्तों ऊपर आप छह ग्रुप देख सकते हैं जिसके अंदर ग्रुप F रिज़र्व फोर्स के लिए RPSF में इसका आपको खास ध्यान रखना होगा इसलिए आपको ग्रुप F का चयन करके फॉर्म नहीं भरना है।

RPF ki Kon Si Zone Me Kon Sa Jila/Division Hai

RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye: नीचे आप देख सकते हैं कि कौन से zone में कौन सा जिला या डिवीजन लगता है और इसी के अनुसार आप फॉर्म भरते समय ग्रुप और जॉन का चयन कर सकते हैं ताकि आप जिस भी डिवीजन में नौकरी करना चाहते हैं उस डिवीजन में आपकी नौकरी आसानी से लग जाए।

Sr No.Name of ZonesName of Divisions
1.Central RailwayMumbai, Bhusaval, Nagpur, Solapur, Pune.
2.Eastern RailwayAsansol, Howrah, Malda, Sealdah.
3.East Central RailwaySonpur, Samastipur, Danapur, Dhanbad, Pt. Deen Dayal Upadhyaya.
4.East Coast RailwayKhurda Road, Sambalpur, Waltair.
5.Northern RailwayAmbala, Delhi, Lucknow, Moradabad, Ferozepur.
6.North Central RailwayPrayagraj, Agra, Jhansi.
7.North Eastern RailwayLucknow, Izzatnagar, Varanasi.
8.Northeast Frontier RailwayAlipurduar, Katihar, Lumding, Rangita, Tinsukia.
9.North Western RailwayAjmer, Bikaner, Jaipur, Jodhpur.
10.Southern RailwayChennai, Madurai, Palakkad, Tiruchchirappalli, Thiruvananthapuram, Salem.

FAQs Related to RPF Ka Form Kis Zone Se Bharna Chaiye

आरपीएफ की नौकरी कितने साल की होती है?

आरपीएफ में उम्मीदवारों की नौकरी लगने के बाद जब उनकी उम्र 60 वर्ष हो जाती है तो उनको रिटायरमेंट दे दिया जाता है।

आरपीएफ में ग्रुप क्या होते हैं?

आरपीएफ में कुल 6 समूह होते हैं जिसमें A, B, C, D, E, F ग्रुप शामिल है इन ग्रुप के अंतर्गत रेलवे जोन आवंटित किए जाते हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है।

Leave a Comment