NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai | NEET Category Rank in Hindi

NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai: आज का यह लेख मुख्य तौर पर उन सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो नीट की तैयारी करने वाले हैं या फिर नीट की तैयारी कर रहे हैं छात्रों जैसा कि आप सभी को मालूम है कि हर साल लाखों की संख्या में छात्र नीट की परीक्षा देते हैं और जब रिजल्ट आता है तो उसमें कई तरह की रैंक दिखाई जाती है।

जैसे – ऑल इंडिया रैंक, कैटिगरी रैंक और कभी-कभी स्टेट रैंक भी दिखाई जाती है इसमें सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन छात्रों को कैटिगरी रैंक को लेकर होती है अगर आप भी सोच रहे हैं कि नीट में कैटिगरी रैंक क्या होती है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कैटेगरी रैंक क्या होती है और NEET RANK के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

Read More :- NEET Ke Bina Doctor Kaise Bane

Neet Me Rank Kya Hoti Hai

NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai: जितने भी अभ्यर्थी सोच रहे हैं कि नीट में रैंक क्या होती है तो उन सभी की जानकारी के लिए बता दें की NEET एक परीक्षा होती है जिसमें रैंक का मतलब परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यार्थियों में आपकी स्थिति क्या है यह आपकी योग्यता और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आपकी पात्रता निर्धारित करती है जितनी अच्छी आपकी रैंक होगी आपको उसी के हिसाब से कॉलेज मिलेगा।

NEET Me Kon Kon Si Rank Hoti Hai

NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai: साथियों आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि NEET में आखिर कौन-कौन सी रैंक होती है यानी कुल मिलाकर नीट में कितने प्रकार की रैंक होती है तो आप सभी को बता दें कि NEET में मुख्य तीन रैंक होती है पहली ऑल इंडिया रैंक (AIR) दूसरी कैटिगरी रैंक और तीसरी स्टेट रैंक हालांकि स्टेट रैंक कुछ ही राज्यों में होती है।

  • All India Rank (AIR): नीट परीक्षा में all India रैंक सभी परीक्षार्थियों के बीच आपकी पोजीशन निर्धारित करती है इसमें सभी वर्ग के उम्मीदवार जैसे- जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी ews के छात्र शामिल होते हैं अगर इसमें आपकी रैंक 55000 आती है तो इसका मतलब है कि पूरे भारत में आपकी रैंक 55000 वें स्थान पर है।
  • Category Rank: नीट परीक्षा में कैटिगरी रैंक सिर्फ आपके वर्ग के उम्मीदवारों की रैंक दर्शाती है यानी अगर आप ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपकी ओबीसी कैटेगरी में कितनी रैंक आई है यानी कि इसका मतलब है कि ओबीसी छात्रों में आपकी क्या पोजीशन है यह दिखाई जाती है।
  • State Rank: नीट परीक्षा में स्टेट रैंक यानी आपके राज्य की रैंक दर्शाती है जैसे कुछ राज्य बोर्ड अपनी-अपनी राज्यों के उम्मीदवारों की रैंक जारी करते हैं यानी कि उसे राज्य के उम्मीदवारों की नीट परीक्षा में रैंक कितनी आई है इसका साफ तौर पर मतलब है कि उस राज्य में आपकी रैंक कितने नंबर पर है।

NEET Me Category Rank Kyu Jaruri Hoti Hai

NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार सोच रहे हैं कि नीट में कैटिगरी रैंक क्यों जरूरी होती है तो उन सभी उम्मीदवारों को बता दें कि नीट में कैटिगरी रैंक का बहुत ज्यादा महत्व होता है और इसका सबसे ज्यादा फायदा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को मिलता है।

क्योंकि नीट में आरक्षित सीटों पर कैटिगरी रैंक के आधार पर काउंसलिंग होती है क्योंकि नीट में अलग-अलग वर्ग के लिए अलग से सीट निर्धारित होती है जैसे 2025 में ओबीसी वर्ग के लिए 27% अलग से सीट निर्धारित थी उसी प्रकार एससी कैटेगरी के लिए 15% सीट अलग से निर्धारित थी ऐसे ही सभी वर्ग उम्मीदवारों के लिए अलग से सीट निर्धारित होती है।

जिसकी वजह से इन सभी वर्ग के उम्मीदवारों की रैंक अलग से बनती है जैसे ओबीसी वर्ग में 27% सीट निर्धारित थी तो उसी के हिसाब से ओबीसी वर्ग की रैंक बनेगी और एससी, एसटी कैटेगरी की रैंक अलग से बनती हैं।

NEET Counseling Me Category Rank Kaise Kaam Karti Hai

NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai: दोस्तों ज्यादातर उम्मीदवार यह सोचते होंगे कि नीट काउंसलिंग में कैटिगरी रैंक कैसे काम करती है तो उन सभी को बता दें कि नीट काउंसलिंग में दो तरह की सीटे होती है जिसमें 15 फ़ीसदी ऑल इंडिया कोटा की होती है इसमें सामान्य तौर पर ऑल इंडिया रैंक के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है और रिजर्व कैटेगरी के छात्र जनरल रैंक से भी सीट पा सकते हैं अगर उनका स्कोर अच्छा होता है।

दूसरा 85% स्टेट कोटा इसमें स्टेट डोमिसाइल और क्रांतिकारी दोनों का ध्यान रखा जाता है यहां पर कैटिगरी रैंक मुख्य भूमिका निभाती है क्योंकि इसी में कैटिगरी रैंक के हिसाब से भी सीधे विभाजित की जाती है।

निष्कर्ष :-

साथियों आखिर में कुछ महत्वपूर्ण बातें नीट में कैटिगरी रैंक उन छात्रों के लिए बहुत जरूरी होती है जो ओबीसी, एससी, एसटी, ews जैसी किसी आरक्षित श्रेणी से आते हैं नीट में कैटिगरी रैंक तय करती है कि आपकी कैटेगरी में आपकी पोजीशन क्या है और क्या आप आरक्षित सीट के लिए योग्य हैं नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया में यह एक निर्णायक भूमिका निभाती है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी से आपको काफी सहायता मिली होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to NEET Me Category Rank Kya Hoti Hai

क्या जनरल कैटेगरी वाले छात्रों को भी कैटिगरी रैंक का फायदा मिलता है?

नहीं, जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को कैटेगरी रैंक का बिल्कुल फायदा नहीं मिलता इसका सिर्फ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फायदा मिलता है।

जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या कैटिगरी रैंक का फायदा मिलेगा?

बिल्कुल नहीं जिन भी उम्मीदवारों के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है वह कैटेगरी रैंक का फायदा नहीं उठा सकते चाहे वह किसी भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हो कैटेगरी रैंक का फायदा लेने के लिए उम्मीदवार के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

Leave a Comment