SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: नमस्कार दोस्तों, जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए जिन्होंने एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म भर दिया है या फिर एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) का फॉर्म भरने वाले हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज हम आपको SSC CHSL के बारे में जानकारियां देने वाले हैं।
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए जाने वाली ऐसी भर्ती है जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आमतौर पर एसएससी द्वारा CHSL की भर्ती हर साल जून से जुलाई महीने में निकाली जाती है अगर आपने भी SSC CHSL की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye इसके बारे में बताएगे।
यह भी जानिए :- SSC CHSL में कौन-कौन सी नौकरियाँ मिलती हैं?
SSC CHSL Kya Hota Hai
SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो और आपने एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म भर दिया है या फिर आप फॉर्म भरने की सोच रहे हो और जानना चाहते हैं कि एसएससी सीएचएसएल क्या होता है।
तो आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीएचएसएल की भर्ती निकाली जाती है यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार LDC, JSA, DEO, और PA/SA जैसी प्रतिष्ठत पदों पर नौकरी पा सकते हैं।
SSC CHSL Exam Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye
SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: जितने भी अभ्यार्थी SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर जिन्होंने परीक्षा दे दी है और वह जानना चाहते हैं कि परीक्षा में पास होने के लिए आपको कितने नंबर लाने होंगे तो आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है मैरिट के आधार पर ही उम्मीदवार का पता लगता है कि उन्होंने परीक्षा पास करी है या नहीं।
अगर हम बात करें की कितने नंबर पर एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) की परीक्षा में पास हो सकते हैं तो हम आपको पिछले कुछ सालों के आंकड़े बताएंगे जिसके अनुसार आप अनुमान लगा सकते है कि आप कितने नंबर पर पास हो सकते हैं अगर हम बात करें 2023 की तो 2023 में 200 में से 140 नंबर लाने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ था यह सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है।
वही 2022 में 200 में से 141 कट ऑफ थी, 2021 में 200 में से 141 कट ऑफ थी और 2020 में सबसे ज्यादा 159 कट ऑफ रही थी अगर हम बात करे कि किस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कितनी कितनी चाहिए होती है तो इसकी पूरी जानकरी कुछ इस प्रकार है :-
- सामान्य वर्ग (General UR) – Cut-off 135–145.
- पिछड़ी जाति (OBC) – Cut-off 130–140.
- EWS – Cut-off 125–135.
- अनुसूचित जाति (SC) – Cut-off 110–120.
- अनुसूचित जन-जाति (ST) – Cut-off 100–115.
- PWD – Cut-off 90–100.
SSC CHSL Me Kitne Number Ka Paper Hota Hai
SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: साथियों अगर आप भी सोच रहे हो कि एसएससी सीएचएसएल में कितने नंबर का पेपर होता है तो आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 3 टायर में करवाई जाती है जिसमें अलग-अलग नंबरों के पेपर होते हैं टायर 1 में 100 प्रश्न आते हैं और पेपर 200 नंबर का होता है जो उम्मीदवार इस पेपर में पास हो जाते हैं।
वही दुसरे TIER की परीक्षा में हिस्सा ले पाते हैं दुसरे टियर में डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है जोकि 100 नंबर का होता है इसमें निबंध, प्रार्थना पत्र आदि लिखना होता है इसमें पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंते है और जितने भी उम्मीदवार इन दोनों पेपरों में सफलतापूर्वक पास हो जाते हैं उन्हें TIER 3 में Skill Test या Typing Test देना होता हैं TIER 3 सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होता है इसमें पास होना पड़ता है लेकिन नंबर गिनती में नहीं आते हैं।
SSC CHSL Me Kitne Paper Hote Hai
SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye: दोस्तों अगर आप भी सोच रहे हो कि आखिर एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) में कितने पेपर देने होते हैं तो आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों को पास करने के बाद होता हैं Tier-1 में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होती है जिसमें कुल 100 प्रश्न आते हैं और पेपर 200 नंबर का होता है जितने भी उम्मीदवार पहले चरण में पास हो जाते हैं वह Tier-2 का फॉर्म भरते हैं।
Tier-2 में उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव पेपर देना होता है यह पेपर 100 नंबर का होता है जिसमे उम्मीदवारों को निबंध, प्रार्थना पत्र आदि लिखना होता है जितने उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो Tier-3 में उन्हें टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट देना होता है और इस परीक्षा में भी पास होना पड़ता है।
निष्कर्ष :-
अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो SSC CHSL में पास होने के लिए आपको रोजाना अभ्यास करना चाहिए और एक रणनीति बनाकर समय पर रिवीजन करना चाहिए अगर आप टायर वन में 140 से ज्यादा नंबर ले आते हैं और टायर तो 33% से ज्यादा नंबर आ जाते हैं तो आपका चयन की 90% संभावना है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसको शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to SSC CHSL Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chaiye
SSC CHSL में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
अगर हम बात करें एसएससी सीएचएसएल में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कितने नंबरों की आवश्यकता होती है तो आपको बता 200 में से 140 नंबर लाने पर आपका सिलेक्शन हो सकता है।
SSC CHSL में कितने पेपर होते हैं?
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) में कुल तीन टायर होते हैं यानी टायर वन में एक पेपर होता है और Tier-2 में भी एक पेपर होता है उसके बाद टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट होता है यानि SSC CHSL में कुल 2 पेपर होते हैं।
SSC CHSL का पेपर कितने नंबर का होता है?
अगर हम बात करें SSC CHSL की तो इसमें मुख्य दो पेपर होते हैं जिसमें टायर वन का पेपर 200 नंबर का होता है वही टायर 2 का पेपर 100 नंबर का होता है।