LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane: दोस्तों आज की यह पोस्ट उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो एलएलबी (LLB) करने की सोच रहे हैं, एलएलबी कर रहे हैं या फिर जिन्होंने LLB कंप्लीट कर ली है और अब वह सोच रहे हैं कि एलएलबी करने के बाद सरकारी वकील कैसे बन सकते हैं तो दोस्तों आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर आपने भी एलएलबी (LLB) की पढ़ाई पूरी कर ली है या फिर आप एलएलबी की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि एलएलबी करने के बाद क्या सरकारी वकील बन सकते हैं अगर हां तो सरकारी वकील बनने के लिए आपको क्या करना होगा और सरकारी वकील बनने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेग तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं।
Read Also :- बीए के बाद एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है?
Sarkari Lawyer Kon Hota Hai
LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane: दोस्तों आप भी यह जरूर सोच रहे होंगे कि सरकारी वकील कौन होता है यानी सरकारी वकील की नियुक्ति कौन करता है तो आप सभी को बता दे कि सरकारी वकील वह व्यक्ति होता है जिसे राज्य सरकार या केंद्र सरकार नियुक्त करती है।
ताकि वह अपराध के मामलों पर सरकार की तरफ से अदालत में पक्ष रख सके इनका काम सुनिश्चित करना है कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार सजा मिले और न्याय हो सरकारी वकील को सरकार द्वारा सैलरी दी जाती है और सरकारी वकील की सरकारी नौकरी होती है।
LLB Ke Baad Sarkari Lawyer Banne Ke Liye Kya kya Documents Chaiye
LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane: जितने भी उम्मीदवार एलएलबी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि एलएलबी करने के बाद सरकारी वकील बनने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी तो आप सभी को बता दे कि सरकारी वकील बनने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार हैं :-
- आधार कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र।
- एलएलबी (LLB) के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट।
- एलएलबी की फाइनल मार्कशीट (Final Marksheet)
- बार काउंसलिंग इंडिया या राज्य बार काउंसिल में पंजीकरण प्रमाण पत्र।
- बार काउंसलिंग का एनरोलमेंट नंबर।
- एनरोलमेंट के समय दी गई रसीद या कार्ड।
- यदि आपको वकालत का अनुभव है तो अधिवक्ता के रूप में काम करने का प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की खींची हुई)
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर (Signature)
- चरित्र प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित हो, बार काउंसलिंग द्वारा जारी, थाने या न्यायालय से भी मांगा जा सकता है।
- अगर उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है तो आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं।
- यदि कोई उम्मीदवार पहले से किसी सरकारी पद पर काम कर रहा है तो उन्हें NOC की भी जरूरत पड़ेगी।
- यदि आपने कुछ कैसे लड़े हैं तो कोर्ट प्रेक्टिस से संबंधित केस की सूची भी होनी चाहिए।
उपरोक्त ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवा लेनी है और सबों पर अपने साइन (Self-attached) कर देने हैं और ओरिजिनल दस्तावेज भी आपको अपने पास तैयार रखने हैं।
Sarkari Vakil Banne Ke Tayari Kaise Kare
LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane: अगर आप भी एलएलबी का कोर्स कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि एलएलबी करने के बाद आपको सरकारी वकील की तैयारी कैसे करनी है तो आपको बता दें कि सबसे पहले आपको अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी करनी है इसके बाद आपको राज्य की State Bar Council में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एलएलबी करने के बाद आप अपने राज्य के स्टेट बार काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसके बाद आपको किसी सीनियर वकील के साथ काम करके अनुभव लेना होगा सरकारी वकील बनने के लिए आपको जिला कोर्ट या सेशन कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करनी चाहिए क्रिमिनल केस और सिविल केस की अपनी समझ को बढ़ाना चाहिए कानून ड्राफ्टिंग और अरगुमेंट करना सीखना पड़ेगा और सरकारी वकील बनने के लिए आपके पास काम से कम 2 से 7 साल का अनुभव होना ही चाहिए जोकि सरकारी वकील बनने के लिए अनिवार्य कर दिया गया हैं।
Sarkari Vakil Banne Ke Liye Konsa Exam Dena Hoga
LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane: जितने भी उम्मीदवार एलएलबी कोर्स कर रहे हैं और सरकारी वकील बनना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि सरकारी वकील बनने के लिए उन्हें कौन सी परीक्षा पास करनी होगी तो हम आपको कुछ प्रमुख परीक्षाएं बताएंगे जिन्हें पास करने के बाद आप सरकारी वकील बन सकते हैं।
- Law Officer / Legal Advisor ( सरकारी विभाग): पहली परीक्षा यूपीएससी,एसएससी की है जिसमें उम्मीदवार Law ऑफिसर बन सकते हैं इसके लिए उम्मीदवार से LLB की डिग्री और वकालत का अनुभव मांगा जाता है।
- Public Prosecutor (PP) / Government Pleader Selection: इस पद के लिए उम्मीदवारों का सीधे चयन होता है या फिर अनुभव के आधार पर इंटरव्यू द्वारा चयन होता हैं इसके लिए भी उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री और वकालत का अनुभव होना चाहिए इसके लिए भर्ती राज्य सरकार करती हैं।
- Assistant Public Prosecutor (APP): इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार करती हैं यह राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षा होती है यह परीक्षा अलग-अलग राज्य में अलग-अलग प्रकार से होती हैं इसके लिए उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री होनी चाहिए, बार काउंसिल में एनरोलमेंट होना चाहिए और कुछ पदों के लिए अनुभव भी माँगा जाता हैं।
LLB Ke Baad Sarkari Lawyer Ki Salary Kitni Hoti Hai
LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane: एलएलबी कंप्लीट करने के बाद अगर आप सरकारी वकील बनने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि सरकारी वकील बनने के बाद आपको हर महीने कितना वेतन मिलेगा तो आप सभी को बता दें कि सरकारी वकील में कई पद होते हैं और इनमे सैलरी भी अलग-अलग होती है जोकि इस प्रकार हैं :-
- अगर आप LLB के बाद Assistant Public Prosecutor (APP) के पद पर सरकारी नौकरी पा लेते हैं तो आपकी शुरुवाती सैलरी 50000-70000 रुपये तक हो सकती है।
- वहीं अगर आप Public Prosecutor (PP) के पद पर नौकरी पा लेते हैं तो आपकी शुरुवाती सैलरी 80000/ – 1,20,000/- रुपये तक हो सकती है।
- अगर आप सरकारी विभाग में लॉ ऑफिसर बन जाते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 70000 से डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है।
- अगर आप Court Legal Clerk बन जाते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 35000 से ₹50000 तक हो सकती है।
निष्कर्ष :-
जितने भी छात्र एलएलबी करने की सोच रहे हैं या फिर जिन्होंने LLB कंप्लीट कर ली है और अब वह सरकार की तरफ से न्याय की लड़ाई लड़ना चाहते हैं यानी सरकारी वकील बनना चाहते हैं और अपने करियर को एक सही आयाम देना चाहते हैं तो इसके लिए अनुभव सही परीक्षा की तैयारी और कानून की समझ होना बहुत जरूरी है इसलिए हमने आपको सरकारी वकील बनने की क्या प्रक्रिया होती है इसकी पूरी जानकारी दी है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to LLB Karne Ke Baad Sarkari Lawyer Kaise Bane
क्या सरकारी वकील बनने के लिए अलग से पेपर देना होता है?
हा बिल्कुल सरकारी वकील बनने के बाद उम्मीदवार को अलग से परीक्षा देनी होती है और इसके अलावा उम्मीदवार के पास वकालत का अनुभव भी होना चाहिए।
LLB के बाद सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है?
LLB करने के बाद अगर आप सरकारी वकील बन जाते है तो आपको शुरुवात में 35000 से डेढ़ लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती हैं।
क्या LLB करने के बाद सरकारी वकील बन सकते हैं?
हाँ बिल्कुल LLB की डिग्री पूरी करने के बाद आप सरकारी वकील बन सकते हैं।