PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai: दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसे विषय के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग बात करते हैं आज हम बात करने वाले हैं के बारे में कि पीएचडी में कितने विषय होते हैं जितने भी अभ्यर्थी पीएचडी करने के बारे में सोच रहे हैं और पीएचडी करना चाहते हैं उनके मन में कहीं ना कहीं यह सवाल जरूर आता होगा।
इसलिए आज हम आपको पीएचडी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं जैसे- PhD Kya Hai, पीएचडी में कुल कितने विषय होते हैं, PhD Full in Hindi और पीएचडी करने के लिए किन-किन विषयों का चयन करना चाहिए इन सभी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
Read Also :- Software Engineer Banne Ke Liye Kya Karna Hoga
PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai Highlights
कोर्स का नाम | PhD डिग्री कोर्स |
आर्टिकल का प्रकार | PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai |
PhD Full Form | Doctor of Philosophy |
पीएचडी करने के लिए योग्यता | मास्टर डिग्री पास |
पीएचडी करने हेतु आयु सीमा | आयु सीमा निर्धारित नहीं |
PhD करने का माध्यम | offline |
DU PhD Admission Link | https://admission.uod.ac.in/ |
PhD Kya Hoti Hai
PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai: जितने भी उम्मीदवारों के मन में यह सवाल आ रहा है कि पीएचडी क्या है और PhD क्या होती है तो आपको बता दे की पीएचडी का पूरा नाम डॉक्टर और फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है यह किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री होती है पीएचडी उपाधि को हिंदी में विद्या वाचस्पति कहते हैं।
पीएचडी की उपाधि उन छात्र-छात्राओं को दी जाती है जो किसी विषय में रिसर्च करते हैं इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है पीएचडी एक ऐसी डिग्री होती है जिसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति अपने नाम से पहले डॉक्टर लिख सकता है।
वैसे तो पीएचडी 3 साल का कोर्स होता है लेकिन आप इसे 5 सालों में पूरा कर सकते हैं अब आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा कि पीएचडी किया है।
Phd Me Kitne Subject Hote Hai
PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai: जितने भी उम्मीदवार सोच रहे हैं कि पीएचडी में कितने विषय होते हैं तो आप सभी को बता दे कि पीएचडी सिर्फ वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने मास्टर डिग्री कंप्लीट कर ली है और अगर हम बात करें PhD के विषयों की तो पीएचडी में सिर्फ एक ही विषय होता है।
यह बात ध्यान देने योग्य है कि आप जिस सब्जेक्ट से मास्टर डिग्री (M.A, M.com, M.Sc) पूरी करते हैं उसी विषय आपको पीएचडी की डिग्री कंप्लीट करनी होगी साफ तौर पर कहने का तात्पर्य यह है कि जब आप मास्टर डिग्री करते हैं तो आपके पास एक सब्जेक्ट होता है उसी सब्जेक्ट के किसी सिलेक्टेड टॉपिक पर आपको पीएचडी के दौरान अपनी रिसर्च करनी होगी तभी आप पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर पाएंगे।
कौन-कौन से सब्जेक्ट से पीएचडी कर सकते हैं?
PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai: अगर हम बात करें एचडी किन-किन विषय से कर सकते हैं तो आपको बता दे कि भारत में बहुत से विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के लिए बहुत से सब्जेक्ट होते हैं इनमें से आप किसी भी विषय को चुनकर पीएचडी कर सकते हैं लेकिन आपको उसी विषय से पीएचडी करनी होगी जिस विषय से आपने मास्टर डिग्री पूरी करी होगी।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में ज्यादातर सब्जेक्ट उपलब्ध होते हैं जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- एनेथीसिया (Anaesthesia)
- मानव जाति का विज्ञान (Anthropology)
- जैव रसायन (Biochemistry)
- बायोमेडिकल साइंसेज (Biomedical Science)
- बायोफिजिक्स (Biophysics)
- वनस्पति विज्ञान (Botany)
- व्यवसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- कॉमर्स (Commerce)
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering)
- कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
- शिक्षा (Education)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- इलेक्ट्रॉनिक साइंस (Electronic Science)
- एनवायरमेंटल स्टडीज (Environmental Studies)
- अंग्रेजी (English)
- भूगोल (Geography)
- जेनेटिक्स (Genetics)
- जियोलॉजी (Geology)
- हिंदी (Hindi)
- गृह विज्ञान (Home Science)
- इतिहास (History)
- कानून (Law)
- गणित (Mathematics)
- माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)
- संगीत (Music)
- ऑपरेशनल रिसर्च (Operational Research)
- पैथोलॉजी (Pathology)
- फार्मोकोलॉजी (Pharmacology)
- फिलासफी (Philosophy)
- फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस (Physical Education & Sports Science)
- फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स (Physics & Astrophysics)
- फिजियोलॉजी (Physiology)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- Psychology
- पंजाबी (Punjabi)
- संस्कृत (Sanskrit)
- सामाजिक कार्य (Social Work)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- स्टैटिसटिक्स (Statistics)
- उर्दू (Urdu)
- जूलॉजी (Zoology)
- रेडियोलॉजी (Radiology)
हालांकि इसके अलावा और भी सब्जेक्ट होते हैं इन सभी विषय में से आप किसी भी एक विषय को लेकर पीएचडी कर सकते हैं लेकिन कंडीशन यही होती है कि आपने उस विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो तभी आप इस विषय में पीएचडी कर सकते हैं।
Conclusion :
आज की यह पोस्ट उन सभी उम्मीदवारों के लिए थी जो पीएचडी के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी को हमने पीएचडी के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है और PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai इसके बारे में भी विगत-वार बताया है।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारे लिए जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to PhD Me Total Kitne Subject Hote Hai
पीएचडी कितने साल की होती है?
पीएचडी कोर्स 3 साल का होता है लेकिन इसे 5 साल में भी पूरा कर सकते हैं।
क्या प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी कर सकते हैं?
हां बिल्कुल उम्मीदवार प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी कर सकते हैं और सरकारी कॉलेज से भी पीएचडी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
पीएचडी करने में औसत कितना खर्चा आता है?
अगर आप अच्छे सरकारी कॉलेज से पीएचडी कोर्स करते हैं तो आपका 1 साल का खर्च 15,000 से 30,000 तक का हो सकता है वहीं अगर आप पीएचडी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपका 1 साल का खर्चा 1 लाख से 5 लाख के बीच हो सकता है।