MP Police Online FIR Kaise Karen | मध्य प्रदेश में घर बैठे करें ऑनलाइन एफआईआर, सबसे Best तरीका

MP Police Online FIR Kaise Karen: दोस्तों, जब भी आप किसी समस्या/परेशानी या शिकायत को लेकर पुलिस थाने या चौकी में एफ.आई.आर लिखवाने जाते हैं तो पुलिस आपकी FIR दर्ज नहीं करती हैं और आपको ऑनलाइन एफ.आई.आर करवाने के लिए बोलती है अब बहुत से नागरिक ऐसे होते हैं जिन्हें ऑनलाइन एफ.आई.आर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है।

जितने भी नागरिक ऑनलाइन एफ.आई.आर के बारे में नहीं जानते तो उन सभी को बता दें कि ऑनलाइन FIR में आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से F.I.R लिखवानी होती है इस प्रक्रिया को आप मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं या फिर आप जन सुविधा केंद्र या ऑनलाइन साइबर कैफ़े पर जाकर भी ऑनलाइन एफ.आई.आर करवा सकते हैं और इस पोस्ट में हम आपको MP Police Online FIR Kaise Karen इसके बारे में बताने वाले है।

ये भी पढ़ें :- MP Police Constable Kaise Bane

MP Police Online FIR Kaise Karen Highlights

विभागमध्य प्रदेश पुलिस, भोपाल
लेख का प्रकारMP Police Online FIR Kaise Karen
राज्यMadhya Pradesh (MP)
पोस्ट का उद्देश्यऑनलाइन एफ.आई.आर
FIR Full Formप्रथम सूचना रिपोर्ट (First Information Report)
MP Police complaint Number100
FIR का माध्यमऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://citizen.mppolice.gov.in/

FIR ki Full Form in Hindi

MP Police Online FIR Kaise Karen: जितने भी नागरिकों को अभी तक एफ.आई.आर का पूरा नाम यानी फुल फॉर्म नही जानते तो आपको बता दे की F.I.R का पूरा नाम “प्रथम सूचना रिपोर्ट” या प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट है जिसे इंग्लिश में हम “First Information Report” कहते हैं।

FIR kya hoti hai

MP Police Online FIR Kaise Karen: अगर आप किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करवाने जाते हैं तो सबसे पहले आपको एफ.आई.आर का नाम सुनने को मिलता है अगर आप किसी भी अपराध की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस अधिकारी आपको F.I.R दर्ज करवाने की बातें कहते है।

FIR एक बहुत ही जरूरी सूचना देने वाला दस्तावेज माना जाता है जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस कानूनी करवाई करती है अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ गंभीर अपराध के तहत एफ.आई.आर दर्ज होती है तो पुलिस ऐसे आरोपी को बिना किसी अनुमति या वारंट के गिरफ्तार करके पूछताछ कर सकती है।

भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 154 के प्रावधान के अनुसार एफ.आई.आर दर्ज की जाती है जब भी किसी व्यक्ति के साथ कोई अपराध होता है तो उस क्राइम की सूचना पुलिस को F.I.R के माध्यम से दी जाती है जिसके बाद पुलिस उस अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है।

Online FIR Kaise Karen Hindi me

MP Police Online FIR Kaise Karen: जितने भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से एफ.आई.आर दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • MP Police Online FIR करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://citizen.mppolice.gov.in/ पर आ जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा इधर आपको “CITIZEN SERVICES” के ऑप्शन में e-FIR का ऑप्शन दिख जाएगा इसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप e-FIR पर क्लिक कर देंगे तो आपको कुछ शर्ते दिखाई देगी अगर आपकी शिकायत इन मापदंडों के अंदर आती है तो आपको हां के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा इधर आपसे User name और Password मांगा जाएगा अगर आपने पहले कभी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा है तो आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिला होगा उससे आपके लॉगिन करना होगा।
  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आएं हैं तो आपको “Create Login” के ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपको “Create Login” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आ जाएगा इधर आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होगी।
  • सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक भरने के बाद आपके User name और Password मिल जाएगा इस User name और Password को भरकर आपको लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा इधर आपको आई फिर का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा इधर आपको हां और नहीं में उत्तर देना है और “जमा करें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने ई- एफ.आई.आर का आवेदन खुलेगा जिसमें आपको अपनी का पूरा विवरण भर देना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit/जमा करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपकी शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन में भेज दी जाएगी।
  • ओके का बटन दबाते ही आपको आपका ऑनलाइन जनरेट शिकायत नंबर मिल जाएगा और आपकी शिकायत कुछ ही सेकंड में पुलिस विभाग को भेज दी जाएगी।

Online FIR ke Baad Kiya hoga

MP Police Online FIR Kaise Karen: जितने भी नागरिक ऑनलाइन FIR दर्ज करवा देते हैं उसके बाद वह यह जानना चाहते हैं कि FIR दर्ज करवाने के बाद पुलिस अधिकारी किस तरीके से कार्यवाही करेंगे तो आपको बता दें कि जैसे ही आप ऑनलाइन e-FIR दर्ज करवा देते हैं तो इसके बाद आपकी शिकायत पुलिस अधिकारी के पास पहुंच जाती है।

इसके बाद पुलिस अधिकारी FIR का सत्यापन करेगी और पुलिस की टीम आपसे कुछ जरूरी चीजों की जानकारी करने के लिए आपको कॉल कर सकती है या तो पुलिस की टीम आपके घर पर भी आ सकती है और FIR की पूरी जानकारी आपसे प्राप्त कर सकती है।

ताकि पुलिस की टीम कार्रवाई तेजी से शुरू कर दे अगर किसी वजह से पुलिस आपकी शिकायत पर कार्यवाही नहीं करती है तो आप उसकी शिकायत संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को कर सकते हैं जिसके बाद आपकी कार्यवाही तुरंत करी जाएगी।

MP Police online FIR copy download

MP Police Online FIR Kaise Karen: मध्य प्रदेश पुलिस में ऑनलाइन e-FIR दर्ज करवाने के बाद अगर आप MP Police online FIR copy download करना चाहते हैं या e-FIR की स्थिति जानना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • इसके होम पेज पर आपको “CITIZEN SERVICES” के विकल्प में शिकायत दर्ज/देखें या Complaint Lodge/View का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको हां पर क्लिक कर देना है अब आपको वही यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा जो आपको शिकायत करते वक्त मिला था।
  • अब आपको FIR नंबर भर देना है जो आपको एफ.आई.आर करवाते वक्त मिला था।
  • इसके बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपकी एफ.आई.आर की स्थिति आपको दिख जाएगी।
  • अगर आप MP Police online FIR copy download डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपकी FIR की कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।

MP Police complaint Number

Police100
Commissioner of Bhopal Police 0755-244359
Cyber Helpline Number 704912-4445

Conclusion :

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको MP Police Online FIR Kaise Karen 2024 इसकी संपूर्ण जानकारी दी है आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to MP Police Online FIR Kaise Karen

एफआईआर दर्ज होने के बाद क्या होता है?

जब भी आप FIR दर्ज करवा देते हैं उसके बाद पुलिस आधिकारिक मामले की जांच शुरू करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य होते हैं और कानूनी कार्रवाई करते हैं।

FIR कराने से क्या होता है?

जब भी किसी नागरिक के साथ अन्याय या अपराध होता है तो उसे न्याय दिलाने के लिए कानून कार्रवाई करने के लिए एफआईआर दर्ज करवानी होती है इसके बाद पुलिस आरोपी व्यक्ति खिलाफ कार्यवाही करती है।

क्या एफआईआर वापस ले सकते हैं?

अगर शिकायत कर्ता और आरोपी व्यक्ति के बीच समझौता हो जाता है या व्यक्ति ने किसी चोरी की रिपोर्ट करी है और चोरी का सामान मिल जाता है तो आप FIR वापस ले सकते हैं।

Leave a Comment