ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai: जितने भी छात्र-छात्राएं अपना कैरियर चिकित्सा के क्षेत्र में बनाने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए वह ANM कोर्स को चुनते हैं लेकिन इस ANM कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको ANM सब्जेक्ट की जानकारी होना सबसे महत्वपूर्ण है आज हम आपको इन सभी विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
जितनी भी अभ्यर्थी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर साकार करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एएनएम कोर्स करना होगा और इस कोर्स को करने से पहले आपको इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं इसकी जानकारी आपके पास होना सबसे जरूरी है आज हम आपको ANM Kya Hota Hai, ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai और ANM Course karne ke baad kya kaam karna hota hai इसके बारे में बताने वाले हैं।
यह भी जानिए :- BA Karne Ke Baad Doctor Kaise Bane
ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai Overview
कोर्स का नाम | ANM Course |
आर्टिकल | ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai |
ANM कोर्स की फुल फॉर्म | Auxiliary Nursing and Midwifery (ANM) |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं पास (with Science Stream) |
कोर्स की अवधि | 2 साल 6 महीने |
कोर्स कौन कर सकता हैं? | लड़कियां और महिलाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nursesinternational.org/ |
ANM Kya Hota Hai
ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai: ANM जिसका पूरा नाम Auxiliary Nursing and Midwifery होता है इस कोर्स को सिर्फ महिलाएं और लड़कियां ही कर सकती हैं जबकि जी.एन.एम (GNM) कोर्स को महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते हैं यह कोर्स मुख्य रूप से मरीजों की देखभाल करने और प्रथम उपचार करने से संबंधित होता है यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है।
ANM एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स की समय अवधि 2 साल 6 महीने की होती हैं जिसमे 2 साल की थ्योरी होती है थ्योरी में चिकित्सा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है और थ्योरी समाप्त होने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप होती है इसकी इंटर्नशिप में विद्यार्थियों को अस्पताल में फिजिकल कार्य करने के लिए भेजा जाता है।
ANM Course को पूरा करने में 2 साल 6 महीने लगते है जिसमें से 2 साल छात्रों को थ्योरी पढाई जाती है और थ्योरी में छात्रों को चिकित्सा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है और थ्योरी समाप्त होने के बाद छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप करवाई जाती है इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को अस्पताल में कार्य करने यानी फिजिकली रूप से सीखने के लिए भेजा जाता है।
ANM Me Kitne Subject Hote Hai
ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai: अगर आप भी एएनएम कोर्स करना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं की ANM Course में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो आपको बता दें कि यह एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स होता है इस कोर्स की समय अवधि 2 साल 6 महीने होती है 2 साल इस कोर्स में थ्योरी पढाई जाती है जिसमें आपको अलग-अलग सब्जेक्ट पढाएं जाते हैं।
ANM Course के पहले साल और दूसरे साल में अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं और कितने सब्जेक्ट होते हैं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं और यह सब्जेक्ट कौन सी भाषा में होते हैं इसकी जानकारी हम आपको देंगे ताकि आपको कोर्स करने में कोई भी समस्या ना हो।
ANM Course First Year Subject List
- Community health and Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंग).
- Child Health and Nursing (बाल स्वास्थ्य और नर्सिंग).
- Environment Sanitation (पर्यावरण स्वच्छता).
- Health Promotion & Nursing (स्वास्थ्य संवर्धन एवं नर्सिंग).
- Primary Health Care Nursing 1 (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग 1).
- Neonatal care Unitinternal/Labour room (नवजात शिशु देखभाल इकाईआंतरिक/प्रसव कक्ष).
- Postnatal Care Unit (प्रसवोत्तर देखभाल इकाई).
यह सभी सब्जेक्ट ANM course में एडमिशन लेने के बाद पहले वर्ष में पढाएं जाते हैं जिसमे कुल सात विषय होते है जिनके नाम आप ऊपर देख सकते हैं।
ANM Course 2nd Year Subject List
- Health Care Management (स्वास्थ सेवा प्रबंधन).
- Child Health and Health Nursing 2 (बाल स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परिचर्या 2).
- Health Center Management Practical (स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन प्रैक्टिकल).
- Midwifery Practical (दाई का काम प्रैक्टिकल).
- Midwifery Theory (दाई का काम सिद्धांत).
- Health Central Management theory (स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन सिद्धांत).
- Antenatal Ward (प्रसवपूर्व वार्ड).
ऊपर बताएं गए यह 7 विषय ANM Course के दूसरे वर्ष में पढाएं जाते हैं।
ANM Course karne ke baad kya kaam karna hota hai
ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai: जितने भी अभ्यर्थी सोच रहे हैं कि एनएमसी कोर्स (ANM Course) को काम पूरा करने के बाद आपको क्या काम करना होगा तो आपको बता दे कि जब भी आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं यानी इंटर्नशिप करने के बाद आपको एक नर्स के रूप में बच्चों को टीका लगाने का कार्य करना होता है।
इसके अलावा आपको हॉस्पिटल में डॉक्टर के कामों में सहायता करना और उपकरणों की देखभाल करने की भी ट्रेनिंग दी जाती है इसलिए आपको यह सभी काम भी करने होंगे।
FAQs- ANM Me Total Kitne Subject Hote Hai
ANM कोर्स कौन कर सकता है?
ANM कोर्स को सिर्फ महिलाएं कर सकती है इस कोर्स को पुरुष नहीं कर सकते हैं।
प्राइवेट कॉलेज से ANM कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?
प्राइवेट कॉलेज से ANM कोर्स करने में लगभग 75,000/- से लेकर 1,80,000/-रुपए तक का खर्चा आता है यह इस पर निर्भर करता है कि आप का कॉलेज कितना अच्छा है जितना अच्छा कॉलेज होगा उतनी ही ज्यादा ANM कोर्स करने में खर्चा आएगा।
ANM नर्स कि सैलरी कितनी है?
ANM नर्स की नौकरी में शुरुवात में सैलरी 15,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह होती हैं।