Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai | 11वीं में कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए?

Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai: आज का यह लेख उन सभी छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है जिन्होंने कक्षा 10वीं पास कर ली है और अब वह 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले हैं क्योंकि यही वह पड़ाव होता है जहां से बच्चे का भविष्य तय होता है अगर आपने सब्जेक्ट चयन करने में एक भी गलती कर दी तो छात्र का करियर बिगड़ सकता है।

10वीं पास करने के बाद लाखों छात्रों के मन मे यही सवाल घूमता है कि आखिर 11वीं क्लास में कौन-कौन से सब्जेक्ट लेने चाहिए क्योंकि दसवीं के बाद 11वीं में स्ट्रीम लेनी पड़ती है और स्ट्रीम में ज्यादातर सब्जेक्ट चेंज हो जाते हैं इसलिए आपको 11वीं में स्ट्रीम और विषयों का चयन सावधानी से करना होगा।

आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए आपको स्ट्रीम और विषयों का चयन करना होगा उसी इसलिए आज हम आपको Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai इसकी जानकारी देंगे।

Read Also :- 10th Ke Baad Panchayat Sachiv Kaise Bane

Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai Overview

बोर्ड का नाममध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल
आर्टिकलClass 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai
कक्षाग्यारहवीं (11th)
स्ट्रीम का नामScience, Commerce, Arts
माध्यमइंग्लिश और हिंदी
अधिकारिक वेबसाइटwww.mpboardupdate.com

Class 11th Me Kon Kon Si Stream Hoti Hai

Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai: दोस्तों आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि 11th में तीन स्ट्रीम कौन-कौन सी होती है और इनमें कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं और किसी भी स्ट्रीम को लेने के बाद करियर आप्शन किया रहते हैं तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके तीनों Stream के बारे में बताएंगे और इनमें कौन-कौन से विषय होते हैं और इनमें करियर विकल्प क्या रहता है इन सभी के बारे में जानकारी देंगे।

Science Stream (PCM/PCB) :-

  • Physics, Chemistry, Mathematics (PCM)
  • Physics, Chemistry, Biology
  • Optional: Computer Science/ IP / Hindi /English
  • PCM विषयों से आप इंजीनियरिंग, एनडीए, डाटा साइंटिस्ट, आर्किटेक्चर बन सकते हो वही, पीसीबी से आप NEET, MBBS, BDS, फार्मेसी, नर्सिंग में जा सकते हो जो स्टूडेंट डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं वह साइंस स्ट्रीम से 11वीं कर सकते हैं।

Commerce Stream

  • Accountancy, Business Studies, Economics
  • Optional: Mathematics / IP / Hindi / English
  • कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आपको CA, CS, बीकॉम, बीबीए एमबीए, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे करियर विकल्प मिलते हैं इससे आप फाइनेंस और chartered accountancy में कैरियर बना सकते हैं।

Art Stream / Humanities

  • Poltical Science, History, Geography, Sociology, Economic
  • Optional Subjects :- Hindi, English, Sanskrit, Urdu & Other Language Subject
  • जितने भी छात्र Arts Stream से अपनी पढ़ाई करते हैं उनके लिए बहुत सारे विकल्प रहते हैं जैसे यूपीएससी IAS / IPS, टीचर, LAW, जनरलिज्म, सोशल वर्क, स्टूडेंट गवर्नमेंट जॉब, यूपीएससी या सोशल फिल्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।

11th में सब्जेक्ट लेते समय यह गलतियां मत करना

Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai: छात्रों अगर आप कक्षा में एडमिशन लेने वाले हैं और आप सब्जेक्ट के चयन करने वाले हैं तो हम आपको कुछ सामान्य गलतियां बताएंगे सुनने में कर देते हैं इसलिए इन गलतियों को आप ना दोहराएं इस बात का विशेष ध्यान रखें।

  • बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो अपने दोस्तों को देखकर स्टीम ले लेते हैं इसका मुख्य कारण जोर से बिछड़ना होता है क्योंकि अगर दोस्त दूसरी स्कीम ले लेता है और आप दूसरी स्क्रीन ले लेते हो तोआप एक क्लास में नहीं बैठ पाएंगे इसलिए वह अपने भविष्य की परवाह करते हुए वहीं स्कीम ले लेते हैं जो उनका दोस्त देता है आपको यह गलती कभी नहीं करनी है।
  • परिवार वाले ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को अपने अनुसार स्त्री डलवा देते हैं लेकिन आपको अपने रुचि के हिसाब से सरिता लेनी चाहिए मान लीजिए आपके परिवार वालों ने आपको साइंस दिलवा दी और आपको कॉमर्स पसंद है तो आप अच्छे से नहीं पढ़ पाएंगे और ऐसा भी हो सकता है कि आप साइंस में फेल हो जाए।
  • सती विशेष ध्यान आपको इस बात का रखना है कि अगर आपको कोई सब्जेक्ट मुझे लगता है तो आपको उसे एक सब्जेक्ट की वजह से इसटीम चेंज नहीं करनी है अगर आप शायद इसलिए लेना चाहते हैं और आपको उसमें एक कोई विषय कठिन लगता है तो आपको वही स्कीम लेनी चाहिए और एक सब्जेक्ट पर अच्छे तरीके से तैयारी करनी चाहिए।

निष्कर्ष :-

साथियों आज का यह लेख विशेष तौर पर कक्षा ग्यारहवीं के उन सभी छात्रों के लिए था जो 11वीं में एडमिशन लेना चाहते हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि 11वीं कक्षा कौन से विषय से करनी चाहिए तो उन्हें हमने इंटरेस्ट, फ्यूचर गोल से मैच खाती हुई कुछ स्ट्रीम बताई है जिन्हें वह अपने अनुसार ले सकते हैं और विषय पहचान कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to Class 11th Me Sabse Best Subject Konse Hai

11वीं में आर्ट्स लेने के बाद क्या साइंस फील्ड में जा सकते हैं?

बिल्कुल नहीं आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद आप साइंस या टेक्नोलॉजी डिग्री जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल में जाना संभव नहीं है इसके लिए आपको 11वीं और 12वीं में साइंस लेनी अनिवार्य है।

क्या 11वीं में फेल होने के बाद स्ट्रीम बदल सकते हैं?

हां बिल्कुल अगर आप 11वीं में फेल हो जाते हैं तो आपके पास विकल्प होते हैं कि आप उसी स्ट्रीम से दोबारा ग्यारहवीं करें या फिर स्ट्रीम चेंज करके आप द्वारा से 11वीं कक्षा पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment