UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai | 2025 में यूपी पुलिस की ट्रेनिंग कैसे होती है?

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी जोरों-जोरों से कर रहे हैं और परीक्षा देने से पहले या परीक्षा देने के बाद वह यह जानना चाहते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग कैसे होती है यानी UP Police कांस्टेबल की ट्रेनिंग में क्या-क्या करना होता है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

कि यूपी पुलिस की ट्रेनिंग कितने चरणों में करवाई जाती है और ट्रेनिंग में क्या-क्या कराया जाता है यूपी में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कितने हैं, ट्रेनिंग के दौरान सैलरी क्या मिलती है और ट्रेनिंग से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां हम आपको देने वाले हैं बस आपसे यही आशा करते हैं कि आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े ताकि हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल ट्रेनिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी दे सकें।

यह भी जानें :- BSF Constable Ki Salary Kitni Hoti Hai

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai Overview

पद का नामपुलिस कांस्टेबल
लेख का प्रकार UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai
राज्यउत्तर प्रदेश (UP)
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
सैलरी30,000/- से लेकर 40,000/-
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर आधारित परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppolice.gov.in/

UP Me Kitne Police Traning Center Hai

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: अगर हम बात करें कि उत्तर प्रदेश में कितने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मौजूद है तो हमें उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जितनी भी जानकारी मिली है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 10 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर है।

हालांकि इसमें से सिर्फ पांच प्रशिक्षण केंद्रों (Training Center) में नए प्रशिक्षु की प्रारंभिक ट्रेनिंग कराई जाती है जबकि अन्य ट्रेनिंग सेंटरों में आधिकारिक स्तर व प्रमोशन हुए अधिकारियों की ट्रेनिंग संपन्न कराई जाती है।

UP Police Ki Training Kaha Hoti Hai | UP Police Traning Center List

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: अगर आप सोच रहे हो कि उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की ट्रेनिंग कहां पर होती है तो आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में कुल 10 ट्रेनिंग सेंटर मौजूद हैं जहां पर उम्मीदवारों की ट्रेनिंग संपन्न कराई जाती है यह ट्रेंनिग सेंटर इस प्रकार हैं :-

क्रम संख्याट्रेनिंग सेंटर का नाम
1.डॉ. भीमराव अंबेडकर यूपी पुलिस अकादमी, मुरादाबाद
2.पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुरादाबाद
3.पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, सीतापुर
4.सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, सीतापुर
5.पीटीएस मुरादाबाद
6.पीटीएस गोरखपुर
7.P.T.S उन्नाव
8.पीटीएस मेरठ
9.रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर, चुनार, मिर्जापुर
10.विभिन्न जिलों/पीएसी बटालियन में 33 भर्ती परीक्षा केंद्र

UP Police Constable Ki Training Me Kya kya Hota Hai

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग में जाने से पहले उम्मीदवारों को यह जान लेना चाहिए कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग में क्या-क्या होता है तो आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग दो चरणों में आयोजित करवाई जाती है जो कि इस प्रकार है :-

  1. JTC (Joining Training Course)
  2. RTC (Reserve Training Course)

UP Police Ki JTC Training Me Kya Hota Hai

इस ट्रेनिंग की अवधि 1 महीने की होती है यह ट्रेनिंग जहां पर ज्वाइन कराई जाती है वहीं पर होती है इस ट्रेनिंग में पहले वर्दी की नाप लेकर वर्दी बनवाई जाती है, बैंक खाता खुलवाया जाता है, NPS अकाउंट खुलवाया जाता है दौड़ करवाई जाता है इसके अलावा इस ट्रेनिंग में दौड़ और पी.टी करवाई जाती है।

इसके बाद जैसे ही आपकी ट्रेनिंग का एक महीना पूरा हो जाता है तो फिर आपको RTC के लिए एक जिला आलोट कर दिया जाएगा और उस जिले में आपको बस के माध्यम से ले जाया जाएगा इसके बाद आपकी RTC ट्रेनिंग शुरू होगी।

UP Police Ki RTC Training Me Kya Hota Hai

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: RTC ट्रेनिंग में सबसे पहले उम्मीदवारों को एक-दो दिन का समय दिया जाता है ताकि जिस भी उम्मीदवार को किसी सामान की जरूरत हो तो वह मार्केट से ला सके क्योंकि आपको अपने रहने वाले स्थान की साफ सफाई खुद करनी होगी इसके बाद आपका जीरो पीरियड कराया जाएगा जिसमें कैंपस के आसपास घुमाया जाता है।

इसके बाद 10 से 15 उम्मीदवारों की एक टोली तैयार करी जाएगी और एक टोली कमांडर बनाया जाएगा जो की अपनी टोली के सभी सदस्यों की देख-रेख करेगा इसके बाद आपको चेस्ट नंबर मिल जाएगा जोकि ट्रेनिंग के दौरान बहुत ही जरूरी होता है।

UP Police Physical Training में आपकी क्लासरूम ट्रेंनिंग भी होती है जिसमें नियम, IPC, सीआरपीसी, अनुशासन, कर्तव्यों, मानवधिकार, वारंट, सम्मन, दहेज, प्रतिषेध अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, एससी एसटी अधिनियम, साक्ष्य अधिनियम, पुलिस विनियम और कानून के बारे में सिखाया पढ़ाया जाता है।

यूपी पुलिस की ट्रेनिंग में आपको मेस यानी खाने के पैसे पहले ही देने होते हैं इसके अलावा पुलिस की ट्रेनिंग में आपकी जनरल ट्रेंनिंग भी होती है जिसमें उम्मीदवारों को सिखाया जाता है कि अगर जंगल में रहना पड़े तो कैसे रहना होगा, क्या खाना होगा और फायरिंग करना भी सिखाया जाता है और दंगें नियंत्रण क्षेत्र को संभालने का तरीका भी सिखाया जाता है।

यूपी पुलिस ट्रेनिंग के बाद होगी परीक्षा

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: यूपी पुलिस की ट्रेनिंग के 6 महीने हो जाने के बाद आपकी फिजिकल ट्रेनिंग और क्लासरूम ट्रेंनिंग की परीक्षा यानी पेपर होता है जिसमें सभी छात्रों को पास होना जरूरी होता है।

UP Police Constable Ki Salary Kitni Hai

UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai: यूपी पुलिस में किसी भी उम्मीदवार का चयन चार चरणों को पार करने के बाद होता है जितने भी उम्मीदवार यह सभी चरण पूरे कर लेता है और आखिर में ट्रेनिंग समाप्त कर लेते है तो उन उम्मीदवारों को पुलिस कांस्टेबल की जॉइनिंग मिल जाती है जिसके बाद उन्हें हर महीने यूपी सरकार द्वारा मोटी सैलरी दी जाती है जो कि इस प्रकार है :-

भत्ते का नाममिलने वाली राशि
ग्रेड पे7,200/- रुपये
बेसिक पे21,700/- रुपये
व्यक्तिगत भत्ता8,246/- रुपये (पोस्टिंग पर निर्भर)
वर्दी धोने के लिए भत्ता188/- रुपये
मकान किराया भत्ता456/- रुपये (सिर्फ सरकारी बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को, प्राइवेट मकान हेतु किराया पोस्टिंग वाले स्थान पर निर्भर करता है)
कुल राशि32,665/- रुपये
रिटायर होने के बाद मिलने वाली पेंशन हेतु कटने वाली राशि (NPS) और अन्य कटौतीयां2,994+200 = 29,471/- रुपये
UP Police Constable Salary in Hand29,471/- रुपये (यह काम ज्यादा हो सकती है)

FAQs Related to UP Police Constable Ki Training Kaise Hoti Hai

यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कितने नंबर का होता है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर 300 अंकों का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और एक प्रश्न के 2 अंक मिलते है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल का री-एग्जाम कब होगा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल का री एग्जाम अगस्त के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है हालांकि इसके बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।

उत्तर प्रदेश में कितने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर हैं?

उत्तर प्रदेश में अभी कुल 10 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग 6 महीने की होती है।

Leave a Comment