SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai: अगर आप भी एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपने भी एसएससी एमटीएस की परीक्षा दी है तो आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर एसएससी एमटीएस में हवलदारों की ट्रेनिंग कैसे होती है और ट्रेनिंग के दौरान क्या-क्या सिखाया जाता है।
इसलिए आज हम आपको एसएससी एमटीएस (SSC MTS) हवलदार की ट्रेनिंग से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे एसएससी एमटीएस हवलदार की ट्रेनिंग कहां पर होती है, यह ट्रेनिंग कितने दिनों तक चलती है, ट्रेनिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है और ट्रेनिंग के बाद की प्रक्रिया क्या होती है इन सभी के बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।
यह भी जानिए :- SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai
Kya SSC MTS Me Sabhi Ki Traning Hoti Hai
SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai: अगर आप भी एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में यह सवाल है कि एसएससी एमटीएस में क्या सभी उम्मीदवारों के ट्रेनिंग होती है तो आप सभी साथियों को बता दें कि एसएससी एमटीएस (SSC MTS) में सिर्फ उन्हें उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है जिन्होंने फॉर्म भरते समय हवलदार की पोस्ट प्रेफरेंस सबसे आगे रखी होगी।
केवल उन्ही उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा बाकी जितने भी उम्मीदवारों ने एस फॉर्म भरते समय MTS पोस्ट की प्रेफरेंस सबसे आगे रखी होगी तो उन्हें किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं देनी होगी उन्हें आखिर में बस दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाने होगे और उनकी नौकरी लग जाएगी।
SSC MTS Havaldar Ki Traning Kab Hoti Hai
SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai: जितने भी उम्मीदवारों के मन में यह सवाल है कि आखिर एसएससी एमटीएस हवलदार की ट्रेनिंग कब से शुरू होती है तो आप सभी उम्मीदवारों को बता दें कि एसएससी द्वारा जैसे ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है तो उसके बाद जॉइनिंग लेटर भेजा जाता है और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और जितने भी उम्मीदवार इन दोनों प्रक्रिया में पास हो जाते हैं तो उनकी ट्रेनिंग शुरू करवा दी जाती है।
SSC MTS हवलदार की ट्रेनिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है?
SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai: जितने भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस हवलदार की ट्रेनिंग के लिए जाने वाले हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर एसएससी एमटीएस (SSC MTS) हवलदार की ट्रेनिंग में आपको क्या-क्या सिखाया जाएगा ताकि आप हवलदार बनने के लिए तैयार हो जाए तो इसकी जानकारी इस प्रकार है :-
- फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग :- हवलदार की ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को सबसे पहले सुबह की रनिंग 1.6 किलोमीटर की करवाई जाएगी, पुश-अप्स, सिट-अप्स, मार्चिंग और परेड भी करवाई जाएगी शरीर को अनुशासन में रखने के लिए रोजाना फिटनेस ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
- ड्रिल और मार्चिंग अभ्यास :- इसके अलावा आपको लाइन में चलने की पूरी प्रक्रिया, परेड स्टाइल में निर्देशों को पालन कैसे करना है और गणतंत्र दिवस / स्वतंत्रता दिवस पर कैसे मार्चिंग निकालनी होती है इन सभी के बारे में भी आपको अभ्यास करवाया जाएगा।
- ऑफिस वर्क की ट्रेनिंग :- एसएससी हवलदार की ट्रेनिंग में आपको फाइल को संभलना, रिकॉर्ड संभालना और विभागीय सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है।
- Customs और एक्साइज कानून की जानकारी :- इसकी ट्रेनिंग में आपको बेसिक कानून की जानकारी दी जाती है और इसके रूल्स भी आपको बताए जाते हैं तस्करी रोकने का तरीका भी आपको बताया जाएगा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी जानकारी और नियम भी आपको बताए जाएगे।
- कम्युनिकेशन स्किल्स :- इसमें आपको हिंदी और इंग्लिश में कैसे बात करनी चाहिए विभागीय भाषा और रिपोर्टिंग स्टाइल के बारे में भी आपको जानकारी दी जाती है।
- Discipline or Code of Conduct :- एसएससी हवलदार बनने के बाद आपकी सरकारी नौकरी लग जाएगी और सरकारी कर्मचारियों के रूप में आपका आचरण कैसा होना चाहिए आपको सीनियर ऑफिसर्स के निर्देशों का कैसे पालन करना चाहिए इन सभी के बारे में भी आपको समझाया जाएगा।
- प्रैक्टिकल टास्क :- हवलदार की ट्रेनिंग में आपको नकली Case की सिचुएशन दी जाती है और आपको देखा जाता है कि आप इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करना है बॉर्डर चेकिंग या सीलिंग एक्सरसाइज जैसी ट्रेनिंग करवाई जाती है।
SSC MTS Havaldar Ki Traning Kaha Per Hoti Hai
SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai: एसएससी एमटीएस की ट्रेनिंग कहां पर और किसके अधीन करवाई जाती है अगर आप यह सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस द्वारा हवलदारों की ट्रेनिंग CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) या CBN (Central Bureau of Narcotics) के अधीन करवाई जाती है आपकी पोस्टिंग और ट्रेनिंग केंद्र विभाग के अनुसार अलग-अलग जगह पर हो सकता है जैसे :-
- नासिक, मुंबई
- फरीदाबाद, हरियाणा
- चेन्नई, तमिलनाडु
- कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
SSC MTS Havaldar Ki Traning Kitne Din Ki Hoti Hai
SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai: अगर आप भी एसएससी एमटीएस की ट्रेनिंग की तैयारी कर रहे हो और आप सोच रहे हो कि आखिर एसएससी एमटीएस (SSC MTS) की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है तो आपको बता दें की ट्रेनिंग आमतौर पर 3 से 6 महीने तक की हो सकती है जिसमें आपको थ्योरी से लेकर प्रैक्टिकल दोनों का अभ्यास करवाया जाता है।
सारांश :-
जितने भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस की ट्रेनिंग लेने वाले हैं उन सभी को बता दे इसकी कठिन होती हैं लेकिन आपको एक सरकारी नौकरी के लायक बनाती हैं ट्रेनिंग के बाद आप एक अनुशासित और जिम्मेदारी भरी जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं अगर आप हवलदार बनना चाहते हैं तो ट्रेनिंग को गंभीरता से लें और ट्रेनिंग को अच्छे तरीके से पूरी करें।
साथियों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी काफी अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी से कुछ भी सहायता मिली हो तो आप इसको शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to SSC MTS Havaldar Ki Training Me Kya Hota Hai
क्या SSC MTS हवलदार ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है?
हां बिल्कुल एसएससी एमटीएस हवलदार की ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों पूरी सैलरी दी जाती है।
एसएससी एमटीएस हवलदार की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?
एसएससी एमटीएस की ट्रेनिंग सामान्य तौर पर 3 से 6 महीने तक हो सकती है इसमें आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है।।