SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai: जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एसएससी एमटीएस की परीक्षा देने वाले हैं ताकि वह एसएससी एमटीएस की परीक्षा देकर हवलदार बन सके तो आज हम आपको एसएससी एमटीएस हवलदार बनने की क्या प्रक्रिया होती है मेडिकल और फिजिकल टेस्ट कैसे होता है इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल SSC MTS की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए पूरे भारतवर्ष से लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं अगर आप भी एसएससी एमटीएस का फॉर्म भरकर हवलदार बनना चाहते हो तो हम आपको बताएंगे एसएससी एमटीएस हवलदार क्या होता हैं, SSC MTS Havaldar Medical Test Ki Tayari Kaise Kare, SSC MTS Ka Medical Test Kab Hota Hai और SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
यह भी जानिए :- SSC MTS Me Joining Letter Kab Milta Hai
SSC MTS Me Havaldar Kya Hota Hai
SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए ज्यादातर उम्मीदवार फॉर्म भर देते हैं लेकिन एसएससी हवलदार की पोस्ट पर क्या काम होता है इसके बारे में वह नहीं जानते तो आपको बता दे कि SSC MTS हवलदार एक केंद्र सरकार की सरकारी नौकरी होती है यह पोस्ट मुख्य तौर पर CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) और CBN (Central Bureau of Narcotics) में होती है।
यह ग्रुप सी लेवल की सरकारी नौकरी होती है इसमें आपको ऑफिस के रिकॉर्ड रखना, फाइलिंग, फिजिकल काम, सामान की जांच, अधिकारियों की सहायता करना इस प्रकार के कम मिलते हैं इसमें सीबीटी परीक्षा देनी होती है फिर फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट और आखिर में दस्तावेज सत्यापन होने के बाद नौकरी मिलती है।
SSC MTS Havaldar Medical Test Ki Tayari Kaise Kare
SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai: जितने भी साथी एसएससी एमटीएस हवलदार की तैयारी कर रहे हैं और मेडिकल टेस्ट देने वाले हैं तो उन्हें मेडिकल टेस्ट देने से पहले कुछ प्रमुख बातों का अवश्य ध्यान रखना है जैसे आपको मेडिकल की तैयारी करते समय हेल्दी खाना खाना चाहिए जैसे- फल हरी सब्जियां और इसके अलावा आपको रेग्युलर एक्सरसाइज करनी चाहिए।
अगर आपको कोई पुरानी बीमारी है तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर पर दिखाकर स्वस्थ हो जाना है और आपको रोजाना 7 से 8 घंटे सोना है यानी आपको पूरी नींद ललेनी है इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना है अगर आप इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखेंगे तो आप जरूर एसएससी एमटीएस हवलदार के मेडिकल टेस्ट में आसानी से पास हो जाएंगे।
SSC MTS Ka Medical Test Kab Hota Hai
SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai: एसएससी एमटीएस हवलदार का मेडिकल टेस्ट कितने दिनों बाद होता है अगर आप यह सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि सबसे पहले इसमें परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जितने भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं।
तो उनका फिजिकल टेस्ट करवाया जाता है और जितने भी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जितने भी उम्मीदवार इन सभी में पास हो जाते हैं उनकी जॉइनिंग एसएससी एमटीएस हवलदार के पद पर हो जाती है।
SSC MTS Havaldar Ke Medical Test Me Kya Kya Check Hota Hai
SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai: जितने भी साथी एसएससी एमटीएस की परीक्षा में पास हो गए हैं और अब वह आखिर में मेडिकल टेस्ट देने वाले हैं लेकिन मेडिकल टेस्ट देने से पहले उनके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर एसएससी एमटीएस हवलदार के मेडिकल टेस्ट में शरीर के किन-किन अंगों की जांच करी जाती है तो इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं :-
- आंखों की जांच :- इसमें आपकी आंखों की जांच भी होती है जिसमे बिना चश्मे के और चश्मे के साथ दोनों विजन चेक किए जाते हैं बिना चश्मा 6/6 या 6/9 और चश्मे के साथ 6/12 या 6/9 (कम से कम) यानी आपकी दृष्टि साफ होनी चाहिए और आपको कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए।
- सुनने की क्षमता :- इसमें आपके कानों की जांच भी होती है कानों से आपको स्पष्ट सुनाई देना चाहिए अगर आपको कोई भी कानों की दिक्कत है तो आप पहले किसी अच्छे डॉक्टर पर जाकर कानों की जांच करवा लें।
- Flat Foot & Knock Knees :- अगर आपके पैर के तलवों में कोई भी दिक्कत है यानि आपके पैरों की बनावट देखी जाती हैं इसमें आपके पैर के तलवें सपाट हैं या या नॉक नीज पाए जाने पर आपको फ़ैल कर दिया जाएगा इसलिए आप एक अच्छे डॉक्टर से सलाह ले और अगर आपको यह समस्या है तो इसे आप पहले दूर कर ले।
- ब्लड प्रेशर एंड पल्स टेस्ट :- अगर आपको ब्लड प्रेशर या फिर हाई पल्स की समस्या है तो आप पहले इसका इलाज करवाए फिर मेडिकल टेस्ट देने जाए।
- Chest & Lungs :- इसमें आपकी चेस्ट एक्सपेंशन देखा जाता है कि साँस लेने पर चेस्ट कितनी फूलती हैं और फेफड़ों का x-ray लेकर फेफड़े चेक किए जाते हैं।
- यूरिन और खून की जांच :- अगर आपको किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है या कोई भी बीमारी है तो आप पहले से जांच करवा ले और उस बीमारी को सही करवा ले नहीं तो आपको मेडिकल टेस्ट से बाहर निकाल दिया जाएगा।
- ड्रग अल्कोहल टेस्टिंग :- इसमें आपकी शराब या नशे की आदत की जांच करी जाती है यदि आप कोई नशा करते हैं तो मेडिकल टेस्ट देने से पहले उसे आप छोड़ दें ताकि मेडिकल जांच में आपको कोई भी दिक्कत ना हो।
सारांश :-
जितने भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस हवलदार की तैयारी कर रहे हैं साथियों एसएससी एमटीएस हवलदार की नौकरी में मेडिकल टेस्ट देना बहुत ही जरूरी है इसकी तैयारी उतनी ही जरूरी है जितनी आप लिखित परीक्षा और फिजिकल की करते हैं अगर आप लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल पास करते हैं तभी आपको SSC हवलदार की पोस्ट पर चयनित किया जाएगा।
दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to SSC MTS Havaldar Ka Medical Test Kaise Hota Hai
क्या नकली दांत की वजह से SSC MTS के मेडिकल से बाहर कर दिया जाएगा?
ऐसा नहीं है अगर उम्मीदवार के 2-3 नकली दांत हैं तो उन्हें चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि चेक करते समय वह इतनी बारीक से चेक नहीं करते अगर आपके नकली दांत है तब भी आप एसएससी एमटीएस के मेडिकल में पास हो जाएंगे।
एसएससी एमटीएस हवलदार का मेडिकल कितने नंबर का होता है?
एसएससी एमटीएस हवलदार के मेडिकल टेस्ट के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं होते हैं लेकिन मेडिकल टेस्ट एक क्वालीफाइंग चरण है इसमें पास होना जरूरी होता हैं।
क्या सभी उम्मीदवारों का एसएससी एमटीएस में मेडिकल होता है?
नहीं एसएससी एमटीएस में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है जो फॉर्म भरते समय हवलदार की नौकरी पाना चाहते हैं उन्ही उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस का मेडिकल टेस्ट देना होता है।
क्या एसएससी एमटीएस हवलदार एक पुलिस की नौकरी होती है?
बिल्कुल नहीं यह पुलिस की नौकरी नहीं होती बल्कि केंद्र सरकार के केंद्रीय विभाग और नारकोटिक्स विभाग में एक सहायक की पोस्ट मानी जाती हैं।