NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: नमस्कार दोस्तों, यह पोस्ट उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जो एनडीए में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं जितने भी उम्मीदवार भारतीय सेना, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं उन सभी को बता दें कि इन सभी क्षेत्रों में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है जितना आप सोचते हैं।
भारतीय सेना में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करवाई जाती है यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है और इस परीक्षा का आयोजन UPSC यानी कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा करवाया जाता है।
इस परीक्षा को “NDA Entrance Exam” के नाम से जाना जाता है इस Entrance Exam को पास करना इतना आसान नहीं होता जितना छात्र सोचते हैं क्योंकि यह परीक्षा सामान्य परीक्षा के मुकाबलें काफी कठिन मानी जाती है और इस परीक्षा में अलग-अलग चरणों में टेस्ट लिए जाते हैं।
जितने भी उम्मीदवार इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तभी जाकर उन छात्रों का भारतीय सेना के पदों पर चयन होता है आज हम आपको NDA Kya Hota hai, NDA me Salary Kitni hai और NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai इसके बारे में बताने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :- Navy ke Kya Kya Kaam Hote Hai
NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai Overview
Department (विभाग) | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) |
पोस्ट | NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai |
एनडीए की स्थापना | 7 दिसंबर 1954 |
वेतन | 56,100 रुपए प्रति माह |
परीक्षा का आयोजन | NDA Entrance Exam |
नौकरी का माध्यम | Government Job |
Official Website | https://nda.nic.in/ |
NDA Full Form in Hindi
NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: अगर आप सोच रहे है कि NDA का पूरा नाम क्या होता है तो आपको बता दे कि एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है जिसकी पूरी फुल फॉर्म “National Defence Academy” है और इसे हिंदी में हम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) कहते हैं।
NDA Kya Hota hai
NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: जितने भी अभ्यर्थी NDA (एनडीए) के बारे में नहीं जानते तो उन्हें बता दे कि एनडीए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) एक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर भारतीय नौसेना, भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण करवाया जाता है।
इसे भारत के सबसे सख्त बालों में से एक माना जाता है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में दाखिल होने के लिए संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) के द्वारा साल में 2 बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है एनडीए के द्वारा आयोजित यूपीएससी की प्रवेश परीक्षा में मान्यता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार भारतीय सेना, इंडियन नेवी और एयरफोर्स इन तीनों प्रमुख सेनन में से किसी भी सेना में भाग ले सकते हैं।
NDA Post List in Hindi
NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: एनडीए में भिन्न-भिन्न प्रकार की नौकरी होती है और NDA के अंतर्गत कई सारे पद आते हैं नीचे हम आपको इन सभी पदों के बारे में बताने वाले हैं ताकि आपको यह जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।
- लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
- लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General)
- लेफ्टेनंट कर्नल (Lieutenant Colonel)
- ब्रिगेडियर (Brigadier)
- कप्तान (Captain)
- कर्नल (Colonel)
- प्रमुख
- मेजर (Major)
- मेजर जनरल (Major General)
- सेना कमांडर
- एचएजी स्केल (HAG+ scale)
- सीओएएस (COAS)
- VCOAS/ Army CDR/Lt Gen (NFSG)
NDA ki Salary Kitni hai
NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai: दोस्तों जितने भी अभ्यर्थी एनडीए के पद पर कार्यरत हो जाते हैं तो उन उम्मीदवारों को अलग-अलग पद के आधार पर अलग-अलग सैलरी दी जाती है ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद सामान्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए हर महीने सैलरी दी जाती है इसके अलावा इन उम्मीदवारों को सरकार कई महंगे भत्ते और अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्रदान करती है।
वही जिन उम्मीदवारों का लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होता है उन्हें 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 तक हर महीने सैलरी मिलती है और कप्तान के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 61,300 से लेकर 1,93,900 तक सैलरी दी जाती है एनडीए में चयन होने के बाद अलग-अलग पद के उम्मीदवारों की प्रतिमाह सैलेरी कुछ इस प्रकार निर्धारित की जाती है :-
पद का नाम (Post) | वेतन प्रतिमाह (Salary) |
सामान्य पद | 56,100 रुपए प्रतिमाह |
लेफ्टिनेंट | 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह |
कप्तान | 61,300 से लेकर 1,93,900 रुपए प्रतिमाह |
लेफ्टिनेंट कर्नल | 1,21,200 से 2,12,400 रुपए |
कर्नल | 1,30,600 – 2,15,900 रुपए प्रतिमाह |
ब्रिगेडियर | 1,39,600 से लेकर 2,17,600 रुपए प्रतिमाह |
मेजर जनरल | 1,44,200 – 2,18,200 रुपए प्रतिमाह |
लेफ्टिनेंट जनरल | 1,82,200 से 2,24,100 रुपए |
कमांडर | 2,50,000/- रुपए प्रतिमाह |
उपरोक्त, ऊपर आप देख सकते हैं कि एनडीए में नौकरी पाने के बाद किस पद के उम्मीदवार को कितनी सैलरी हर महीने दी जाती है इसके अलावा इन सभी उम्मीदवारों को सरकार द्वारा महंगे भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
सारांश :
यह पोस्ट मुख्य तौर पर उन सभी अभ्यर्थियों के लिए थी जो सेना में जाने का सपना देख रहे हैं उन सभी को इस पोस्ट के माध्यम से हमने NDA me Salary Kitni hai और NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai इन विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
FAQs- NDA Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
क्या 12वीं पास एनडीए की तैयारी कर सकते हैं?
हां बिल्कुल जितने भी उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा 7 फ़ीसदी से ज्यादा अंकों के साथ पास करी है वह एनडीए की तैयारी कर सकते हैं।
एनडीए का पूरा नाम क्या है?
एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है जिसे इंग्लिश में हम National Defence Academy (NDA) कहते हैं।
NDA में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है?
एनडीए में सबसे ज्यादा सैलरी सीओएएस रैंक (COAS Rank) के अधिकारी को मिलती है जिसको फिक्स्ड 2 लाख 50 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है।