Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le: जितने भी उम्मीदवार 12वीं करने के बाद अपना भविष्य वकील के तौर पर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत 12वीं कक्षा से ही होती है बहुत से छात्रों के मन मे यह सवाल जरूर रहता है कि लॉयर/वकील बनने के लिए 12वीं में उन्हें कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए और क्या कॉमर्स या साइंस से भी वाले भी वकील बन सकते हैं तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
साथियों अगर आप भी भविष्य में वकील बनने का सपना देख रहे हो और अपना सपना साकार करना चाहते हो तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वकील बनने के लिए 12वीं में कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए क्या Arts लेने के बाद वकील बन सकते हैं क्या कॉमर्स या साइंस वाले भी वकील बन सकते हैं और Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।
यह भी पढ़े :- बीए के बाद एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है?
Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Leni Chahiye
Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le: जितने भी छात्रों ने दसवीं कक्षा पास कर ली है और अब वह 11वीं में एडमिशन लेने जा रहे हैं लेकिन आप सोच रहे हो कि वकील बनने के लिए 11वीं में आपको कौन सी स्ट्रीम लेनी चाहिए ताकि आप एक अच्छा वकील बन सके तो आप सभी साथियों को बता दें कि अगर आप भविष्य में वकील बनना चाहते हो तो आपको 11वीं और 12वीं में स्ट्रीम लेते समय विशेष ध्यान देना होगा अगर आप 11वीं और 12वीं में गलत स्ट्रीम ले लेते है तो आपको बाद में मुश्किल हो सकती हैं।
इसलिए आपको 11वीं और 12वीं में स्ट्रीम का चयन काफी सोच समझकर करना चाहिए वकील बनने के लिए आपको 11वीं और 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से करनी चाहिए और 11वीं और 12वीं में भी आपको कुछ विशेष विषय जैसे- पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी जैसे सब्जेक्ट पढ़ने चाहिए इससे आपको वकालत की समझ बढेगी और वकालत की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाओगे और कानून और संविधान आपको जल्दी जाएगी।
Kya Arts Lene Ke Baad Lawyer Ban Sakte Hai
Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le: हां बिल्कुल अगर आप 11वीं और 12वीं में आर्ट्स लेने की सोच रहे हैं तो यह आपका अच्छा विचार है क्योंकि आर्ट्स लेने के बाद आप एक अच्छे वकील बन सकते हो आर्ट्स लेने के बाद आप कुछ विशेष सब्जेक्ट जैसे- पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स इंग्लिश, सोशियोलॉजी ले सकते हो इससे आपको लॉ की पढाई करने में आसानी होगी और बहुत सहायता मिलेगी।
इसलिए आपको आर्ट्स लेने के बाद B.A करनी चाहिए या तो आप 3 साल का बी.ए कोर्स कर सकते हैं उसके बाद 3 साल का एलएलबी (LLB) कर सकते हैं नहीं तो आप 12वीं के बाद सीधा 5 साल की B.A.L.L.B कोर्स कर सकते हैं बस इसमें यह है कि आपको दोनों डिग्री 5 साल कंप्लीट होने के बाद ही मिलेगी।
12th Commerce Se Karne Ke Baad Lawyer Kaise Bane
Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le: दोस्तों यदि आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स से करी है या आप 11वीं, 12वीं में पढ़ रहे हैं लेकिन आपके पास कॉमर्स स्ट्रीम है लेकिन आप वकील बनना चाहते हो तो आपको कॉमर्स से लॉयर बनने के लिए कुछ विशेष सब्जेक्ट लेने होंगे।
जैसे- बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक, अकाउंटेंसी, Mathematics, इंग्लिश यह सब्जेक्ट आप अपने अनुसार ले सकते हैं इससे आपको कॉर्पोरेट के जो कानून होते हैं उसकी आपको अच्छी तरह समझ हो जाएगी बिजनेस लॉ, एंड टैक्स लॉ की भी आपको समझ हो जाएगी।
Kya Science Stream Wale Bhi Lawyer Ban Sakte Hai
Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le: अगर आपने भी साइंस विषय से 11वीं और 12वीं कक्षा पास करी है या आप अभी पढ़ाई कर रहे हैं आप साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे हैं और आप वकील बनना चाहते हैं तो आपको साइंस में कुछ विशेष सब्जेक्ट से पढ़ाई करनी होगी।
जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी / Mathematics, इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस इन सब्जेक्ट के साथ आपको साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करनी होगी अगर आप इन विषयों से पढ़ाई करते हैं तो आपको लॉ की पढाई में फायदा मिल सकता है इससे आपको इन विषय की समझ हो जाएगी और आप वकील बन सकते हैं।
Lawyer Banne Ke Liye 12th Ke Baad Kya Kare
Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le: जितने भी साथियों ने 12वीं कक्षा पास कर ली है और वह वकील बनना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि वकील बनने के लिए आपको 12वीं के बाद क्या करना चाहिए तो आप 12वीं के बाद 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं इसके बाद आप 3 साल का एलएलबी कोर्स करके एक अच्छे वकील बन सकते हैं।
अगर आपको डायरेक्ट वकील बनना है तो आप 12वीं के बाद 5 साल का B.A.L.L.B कोर्स कर सकते हैं बस इसमें यह है कि आपको इसमें ग्रेजुएट की डिग्री नहीं मिलेगी जब आपकी 5 साल की B.A.L.L.B की डिग्री कंप्लीट हो जाएगी तभी आपको दोनों डिग्री दी जाएगी आप इन दोनों में से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं और एक अच्छा वकील बन सकते हैं।
निष्कर्ष :-
जितने भी उम्मीदवारों का सपना एक वकील बनने का है तो वह आर्ट्स स्ट्रीम ले सकते हैं आर्ट्स स्ट्रीम सबसे प्रैक्टिकल और रेलीवेंट ऑप्शन है कॉमर्स और साइंस भी ले सकते हो लेकिन वह स्पेशलाइजेशन वाले छात्रों के लिए बेहतर होते हैं अगर आप वकील के तौर पर ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं।
साथियों अगर आप भी वकील बनना चाहते हैं तो आप 11वीं और 12वीं में स्ट्रीम को सोच समझ कर लें और अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
FAQs Related to Lawyer Banne Ke Liye 12th Me Konsi Stream Le
क्या 12वीं के बाद वकील बन सकते हैं?
हां बिल्कुल 12वीं के बाद आप वकील बन सकते हो इसके लिए आपको 12वीं करने के बाद B.A.L.L.B का कोर्स करना होगा जो की 5 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपके पास ग्रेजुएशन और एलएलबी की डिग्री मिल जाएगी और आप एक वकील बन सकते हैं।
क्या साइंस वाले छात्र भी वकील बन सकते हैं?
हां बिल्कुल साइंस वाले छात्र भी वकील बन सकते हैं इसके लिए आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पूरी करने के बाद आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी इसके बाद आप 3 साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हो और वकील बन सकते हो।
वकील बनने के लिए 12वीं में कितने नंबर चाहिए?
अगर आप वकील बनना चाहते हो तो वकील बनने के लिए 12वीं में आपके 45-50% अंक होने जरूरी हैं।