Clerk ki Taiyari Kaise Kare | क्लर्क बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

Clerk ki Taiyari Kaise Kare: अगर आप भी क्लर्क बनने की सोच रहे हैं और क्लर्क से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अगर हां तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको Clerk Banne ki liye Taiyari Kaise Kare और Clerk ke liye kya Yogyata Chahiye इन सभी की जानकारी देने वाले हैं।

हालांकि, इसके अलावा हम आपको Clerk से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं जैसे कि Clerk ke liye Qualification, Clerk ke kya-kya kaam hote hai, Clerk ki salary kitni hoti hai और Clerk ki Taiyari Kaise Kare इन सभी के बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

Read Also :- MP Sub Inspector ki Taiyari Kaise Karen

Clerk ki Taiyari Kaise Kare Overview

पोस्टClerk ki Taiyari Kaise Kare
पदक्लर्क (Clerk)
आयु सीमा18-27 वर्ष
सैलरी21,000 से लेकर 25,000 रुपए प्रतिवर्ष
माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन
Official Websitehttps://www.ibps.in/

Clerk Banne ke liye Taiyari Kaise Kare

Clerk ki Taiyari Kaise Kare: जितने भी छात्र यह जानना चाहते हैं कि क्लर्क बनने के लिए क्या करना पड़ता है तो आपको बता दें कि सबसे पहले आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करनी होगी और आप किसी भी Stream से 12वीं पास कर सकते हैं इसके बाद आप इस Job के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान यानी Computer चलाना आना चाहिए और Typing करना भी आना चाहिए इसके लिए उम्मीदवार हिंदी और इंग्लिश दोनों टाइपिंग करना जानता हो Clerk की जॉब पाने के लिए उम्मीदवार की इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए और हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए।

भाषा (Language)टाइपिंग स्पीड (Typing Speed)समय (Time)
इंग्लिश (English)35 Words1 मिनट
हिंदी (Hindi)30 Words1 मिनट

अगर आपकी Typing स्पीड अच्छी है और आप 12वीं कक्षा पास है तो आप क्लर्क का फॉर्म भर सकते हैं और क्लर्क का फॉर्म भरने के बाद आपको Clerk के सिलेबस को अच्छे से समझना होगा और टाइम टेबल बनाकर क्लर्क परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी होगी।

Clerk ke liye kya Yogyata Chaiye

Clerk ki Taiyari Kaise Kare: जितने भी छात्र क्लर्क बनना चाहते हैं और क्लर्क की तैयारी कर रहे हैं तो उनको क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए इसके बारे में भी जानना चाहिए जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

  • क्लर्क बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • Clerk का फॉर्म भरने के लिए आपकी ज्यादा से ज्यादा उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • हालांकि अगर कोई छात्र ओबीसी वर्ग का छात्र फार्म भरता है तो उन्हें आरक्षण मिलता है जिसमें उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है।
  • अगर आप SC/ST कैटिगरी के छात्र हैं तो आपको 5 साल की छूट दी जाती है।
  • क्लर्क का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास पास होना चाहिए।
  • छात्र Science, Commerce, Arts किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर सकता है।

Clerk kya kaam karta hai

Clerk ki Taiyari Kaise Kare: अगर आप भी क्लर्क बनने की तैयारी कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि क्लर्क क्या काम करता है तो ऐसा नहीं है की क्लर्क को सिर्फ एक ही काम करना होता है Clerk को विभिन्न प्रकार के काम करने होते है जो कि इस प्रकार हैं :-

  1. Clerk का काम आधिकारिक दस्तावेजों को सुधारना, उनका रिकॉर्ड रखना, फाइलों को संभालना, फाइलों में कामों को लिखना, विकल्पों को प्रशास्ति पत्र पर प्रशस्त करना और फाइलों को सुरक्षित संभाल कर रखना जैसे कई काम होते हैं।
  2. क्लार्क का Data Entry करने का काम सबसे महत्वपूर्ण होता है वह कंप्यूटर का इस्तेमाल करके फाइलों का लेखा-जोखा डिजिटल रिकॉर्ड में बनाते हैं।
  3. क्लर्क का काम सहायता प्रदान करना भी होता है जिसमें वह फोन पर संपर्क, पत्र लिखना और अधिकारियों के प्रशासनिक कार्यों में मदद करता है।
  4. क्लर्क कार्यालय की सफाई जैसे फाइलें, दफ्तर और कार्यालय की सफाई का ध्यान रखता है।
  5. पत्र तैयार करना, सूचना पत्र और अन्य प्रशासनिक दस्तावेजों को तैयार करना भी क्लर्क के जिम्मे होता है।
  6. क्लार्क को सामान्य प्रशासनिक कार्य में सहायता करना व अधिकारियों के हिसाब से प्रशासनिक सुझाव देना और अपने रोजाना के कार्यालय के कार्यों को करना होता है।
  7. कुछ क्लर्क ऐसे होते हैं जिन्हें आर्थिक कार्य जैसे कि हिसाब किताब, वेतन प्रबंधन और व्यापारी लेनदेन का काम संभालना होता है।
  8. वैसे Clerk का सबसे ज्यादा काम Data Entry और फाइलों का काम होता है।

Clerk ka Selection kaise hota hai

Clerk ki Taiyari Kaise Kare: जितने भी उम्मीदवार Clerk की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें क्लर्क का चयन कैसे होता है इसके बारे में जानना अति आवश्यक है ताकि आप चयन प्रक्रिया के अनुसार अपनी पढ़ाई कर सकें।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)

लिखित परीक्षा (Written Exam): क्लर्क की परीक्षा में सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमें 4 सब्जेक्ट से प्रश्न आते हैं जिसमें General Intelligence, General Awareness, General English, Numerical Aptitude विषय शामिल है।

S.no.विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या
1General Intelligence50 प्रश्न
2General Awareness50 प्रश्न
3General English50 प्रश्न
4Numerical Aptitude50 प्रश्न

दोस्तों Clerk की लिखित परीक्षा में इन चार विषयों में से कुल 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कुल 200 प्रश्न का पेपर देना होता है और जितने भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

टाइपिंग टेस्ट (Typing Test): लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होता है जिसमें इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग करवाई जाती है टाइपिंग में कितने शब्द कितने समय में लिखने होते हैं इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

भाषा (Language)टाइपिंग स्पीड (Typing Speed)समय (Time)
इंग्लिश (English)35 Words1 मिनट का समय
हिंदी (Hindi)30 Words1 मिनट का समय

Clerk ki salary kitni hoti hai

Clerk ki Taiyari Kaise Kare: जितनी भी उम्मीदवार Clerk का वेतन जानना चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि क्लार्क के पद पर चयन होने के बाद क्लर्क को शुरुआत में 21,000 से लेकर 25,000 रुपए हर महीने सैलरी दी जाती है इसके अलावा Clerk की सैलरी बढ़ती रहती और उन्हें कई महंगे भत्ते भी सरकार द्वारा दिए जाते हैं।

सारांश :

आज की यह पोस्ट विशेष तौर पर उन युवाओं के लिए थी जो Clerk की तैयारी करना चाहते हैं उन सभी को हमने Clerk ki Taiyari Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताया है आशा करते है हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है।

FAQs Related to Clerk ki Taiyari Kaise Kare

क्लर्क की कितनी सैलरी होती है?

क्लर्क को 21,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक वेतन मिलता है।

क्या क्लर्क की नौकरी लड़की कर सकती हैं?

हां बिल्कुल भारत के पुरुष एवं महिलाएं दोनों उम्मीदवार क्लर्क की नौकरी कर सकते हैं।

क्या क्लर्क की नौकरी के लिए टाइपिंग टेस्ट देना होता है?

हाँ, बिल्कुल क्लर्क की नौकरी के लिए आपको टाइपिंग टेस्ट देना होगा बिना टाइपिंग टेस्ट दिए आप क्लर्क की नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

Leave a Comment