MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: दोस्तों वन विभाग में नौकरी पाने से पहले ज्यादातर उम्मीदवारों के मन मे यह सवाल रहता है कि फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग कैसे होती है, ट्रेनिंग में क्या-क्या करवाया जाता है और ट्रेनिंग कब तक चलती है क्योंकि यह जानना काफी जरूरी होता है।
इन सभी विषयों के बारे में उम्मीदवार जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai, Forest Guard Ki Training Kitne Mahine ki Hoti Hai, Forest Guard Ki Training Me Kitni Salary Milti Hai, फॉरेस्ट गार्ड में महिलाओं की ट्रेनिंग कैसे होती है और फॉरेस्ट गार्ड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी हम आपको देने वाले हैं।
Read Also :- MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai Highlights
विभाग का नाम | वन विभाग मध्य प्रदेश शासन, भारत |
लेख का प्रकार | MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai |
पद का नाम | फॉरेस्ट गार्ड/वनरक्षक |
ट्रेनिंग की अवधि | 6-6 महीने |
ट्रेनिंग के दौरान वेतन | 30,000/- |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mpforest.gov.in/ |
Forest Guard Training Process in Hindi
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि फॉरेस्ट गार्ड में ट्रेनिंग कैसे होती है तो नीचे हम आपको बताने वाले हैं कि जैसे ही आप फॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे तो आपको किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा और आपकी ट्रेनिंग कैसे करवाई जाएगी।
- आमद/हाजिर:- दोस्तों यदि आपने UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है और जोइनिंग लेटर आपके घर आ चुका है तो इसके बाद आपको जॉइनिंग लेटर और जॉइनिंग लेटर में लिखे सभी दस्तावेजों को जॉइनिंग लेटर के साथ जहां आपकी पोस्टिंग हुई है वहां आपको आमद यानि हाज़िर होना होगा।
- टोली नंबर (Batch):- आमद/हाजिर होने का यह तात्पर्य होता है कि आपने ट्रेनिंग ज्वाइन कर ली है इसके बाद आपको ट्रेनर मिल जाते है आपको हमेशा अपने ट्रेनर की इज्जत करनी होगी इसके बाद आपको एक टोली नंबर दे दिया जाएगा एक टोली में 15 से 20 लड़के रहते हैं इसी प्रकार ट्रेनिंग के लिए 15 से 20 लड़कों की कई टोली बनायी जाती हैं।
- चेस्ट नंबर :- दोस्तों जैसे ही आपकी टोली बना दी जाएगी और आपको टोली नंबर मिल जाएगा तो इसके बाद आपको चेस्ट नंबर दे दिया जाएगा।
- मेस सुविधा :- यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको मेस सुविधा बता दी जाएगी लेकिन दोस्तों आपको बता दे कि मेस सुविधा में आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ेगा और आपके और आपके ग्रुप के हिसाब से यह डिसाइड किया जाएगा कि आपका मेस मेनू क्या रहेगा।
पुरुषों की Forest Guard Me Training Kaise Hoti Hai
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार फॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे और जैसे ही आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा तो आपको हाज़िर होना पड़ेगा इसके बाद आपको टोली नंबर, फिर चेस्ट नंबर मिलेगा इसके बाद मेस सुविधा मिलेगी और यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी और ट्रेनिंग किस प्रकार होगी इसकी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
- फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में आपको रोजाना सुबह 5:00 बजे उठाना होगा जिसके लिए शुरूआत में आपके ट्रेनर आपकी मदद करेंगे।
- सुबह ट्रेनिंग में आपको रोजाना सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक मैदान पर रहना पड़ेगा।
- रोजाना सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक यानी 3 घंटे आपको मैदान पर रहना होगा यहां ग्राउंड पर आपकी पीटी करवाई जाती है, और आपको अलग-अलग मौसम और ख़राब मौसम में कैसे सरवाइव करना हैं यह भी बताया जाता है।
- रोजाना इन्हीं 3 घंटे में आपकी एक्सरसाइज भी होती है रोजाना इन 3 घंटे के अंदर आपको इतना करवा देंगे कि आप ट्रेनिंग समाप्त होने से पहले Well-trained हो जाएंगे और फिजिकली फिट हो जाएंगे।
- इसमें आपको मुख्य रूप से हॉर्स राइडिंग (horse riding) पूरी आ जाएगी और लकड़ी से संबंधित आपको बहुत कुछ सिखा दिया जाएगा।
- इसके बाद आपको डेढ़ घंटे का समय मिल जाएगा यानी 8:00 बजे से 9:30 बजे के बीच में आपको नहाना है, खाना है और In-Door क्लास के लिए तैयार होना है।
- Noon Class :- यहां आपको बता दें कि क्लास दो प्रकार की होती हैं In-Door और एक Out-Door इसके बाद जब आपकी In-Door क्लास चलेगी तो उसमें आपसे पूछा जाएगा की क्लास में क्या होता है तो आपको फॉरेस्ट से संबंधित नियम या फिर इससे जुड़ी धाराएं ओर सीआरपीसी,आईपीसी में जो भी धाराएं होती हैं वह सभी सिखाई जाती है इन्हीं की क्लास चलती है यानी 9:30 बजे से लेकर 2:00 बजे के बीच आपको यही क्लास लेनी होती है।
- इसके बाद आपको 2 घंटे का समय मिलता है जिसमें आपको लंच करना होता है और इस दौरान आप आराम भी कर सकते हैं।
- इसके बाद 4:00 बजे से आपकी Out-Door (आउटडोर क्लासेस) शुरू होगी जिसमें आपको बाहर फील्ड यानी ग्राउंड पर आना होगा यहां पर आपको आर्म्स चलाना और जंगल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी 2 से ढाई घंटे यानी 4:00 बजे से 6:30 बजे तक आपको जंगल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।
Forest Guard Ki Training Kitne Mahine ki Hoti Hai
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: फॉरेस्ट गार्ड में उम्मीदवारों की 6-6 महीने की ट्रेनिंग होती है यानी कुल 1 साल की ट्रेनिंग फॉरेस्ट गार्ड से करवाई जाती है जिसमें उम्मीदवार 45 दिन की छुट्टी ले सकते है और इमरजेंसी में अलग से 10 दिन की छुट्टी मिल जाती है अगर कोई उम्मीदवार 45 दिन से ज्यादा की छुट्टी ले लेता है तो उससे 3 महीने की एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करवाई जाती हैं।
महिलाओं की Forest Guard Me Training Kaise Hoti Hai
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: फॉरेस्ट गार्ड में महिलाओं की ट्रेनिंग पुरुष उम्मीदवारों के मुकाबले काफी सख्त होती है सीआरपीएफ की ओर से महिला Guards को दी जाने वाली ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में सभी महिलाओं को सुबह 5:00 बजे ग्राउंड में आना होता है।
- इसके बाद सभी उम्मीदवारों की सुबह 8:00 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग होती है।
- इसके बाद सभी महिलाओं की सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक स्टडी क्लासेस चलती हैं।
- इसके बाद शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक गेम्स।
- फॉरेस्ट गार्ड में महिलाओं की ट्रेनिंग 6 महीने की होती है।
- फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में महिला स्टाफ के व्यवस्था की जाती है।
- महिला फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में एसडीओ रेंजर के साथ अन्य महिला स्टाफ की जरूरत पड़ती है।
Forest Guard Ki Training Me Kitni Salary Milti Hai
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को लगभग 30,000/- रुपये हर महीने सैलरी मिलती है इसी के साथ-साथ आपको कुछ ड्रेस भी मिलती है जिसमें आपको 2 T-shirt, 2 Lower, 2 खाकी ड्रेस और कैप मिलती है।
Forest Guard Ki Training Me Food Kya Milta hai
MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में खाने के लिए क्या-क्या दिया जाता है तो आप सभी को बता दें कि ट्रेनिंग में आपको खाने के लिए वही दिया जाता है जो आप निर्धारित करते हैं यानी आपके Batch में जो जो खाने में निर्धारित किया जाता है रोजाना आपको वही खाना मिलेगा।
- सुबह आपको ब्रेकफास्ट मिलेगा जिसमें चाय, काफी, चने और दलिया इत्यादि होता है जोकि आपके अनुसार दिया जाता है।
- इसके बाद आपको Full Meal दिया जाता है जो आपके अनुसार होता है कि आपको कितने रोटी लेनी है।
- इसके बाद आपको डिनर यानि रात का खाना दिया जाता है।
- इसमें भी आपका सभी समय निर्धारित किया जाता है कि आपको सुबह कितने बजे नाश्ता मिलेगा, कितने बजे आपको दोपहर का खाना मिलेगा और कितने बजे आपको रात का खाना मिलेगा और कितने बजे आपको सोना है यह सभी पहले से निर्धारित होता है।
FAQs – MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai
फॉरेस्ट गार्ड को ट्रेनिंग में कितनी सैलरी मिलती हैं?
फॉरेस्ट गार्ड को ट्रेनिंग के दौरान 30 हजार रुपए प्रतिमाह सैलेरी दी जाती है।
फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में सुबह कितने बजे उठना होता है?
फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग में आपको सुबह 5:00 बजे उठाना होगा इसके बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है और रात को 10:00 बजे आप सो सकते हैं।
फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग कितने महीने की होती हैं?
फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग 12 महीने की होती है जिसमे 45 दिनों की छुट्टी भी दी जाती हैं।