बनना चाहते है Clerk तो जान ले, क्लर्क बनने की पूरी प्रक्रिया
अगर आप भी क्लर्क बनने की सोच रहे
हैं
तो हम आपको क्लर्क बनने से जुडी जानकारी देने वाले है.
क्लर्क बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 27 साल होनी चाहिए।
छात्र Science, Commerce, Arts किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
क्लर्क बनने के लिए
उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है.
जिसमें 4 सब्जेक्ट से प्रश्न आते हैं General Intelligence, General Awareness, General English, Numerical Aptitude.
Clerk की लिखित परीक्षा में 4 विषयों में से कुल 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कुल 200 प्रश्न का पेपर देना होता है.
जितने भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
टाइपिंग टेस्ट में आपको इंग्लिश में 35 Word 1 मिनट में टाइप करनी होती है
हालाँकि हिंदी में आपको 1 मिनट में 30 Word टाइप करने होते है.