1 महीने में बोर्ड की तैयारी करने का रामबाण तरीका, यहाँ देखिए

हर साल की तरह इस साल भी एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित होने वाली है.

यदि आपके पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं है तो हम आपको बेस्ट 8 तरीके बताने वाले है जिससे आप परीक्षा की तैयारी तेजी से कर पाएंगे.

#1 बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सही पद्धति में योजना बनानी होगी और प्रत्येक विषय के लिए समय निर्धारित करना होगा. 

#2 पाठ्यक्रम को ध्यान से समझे।

#3 मूल सिद्धांतों को मजबूत करें -

#4 रिवीजन बहुत जरुरी है -

#5 प्रैक्टिस टेस्ट ले -

#6 पर्याप्त नींद जरूर ले -

#7 मन को शांत रखें -

#8 शारीरिक गतिविधि -

कम समय में बोर्ड Exam की तैयारी करने के लिए इन बातो पर ध्यान दे सकते है.