जानिए कैसे चेक होती है बोर्ड परीक्षा की कॉपी, ऐसे लिखने पर मिलेंगे पूरे मार्क्स

बोर्ड परीक्षा होने के बाद अधिकतर विद्यार्थियों के मन में यही सवाल आता है कि एमपी बोर्ड की कॉपियां कैसे चेक होगी.

क्योंकि छात्र जिस प्रकार पेपर लिखकर आते हैं उसी की तुलना करते रहते हैं कि किस प्रकार बोर्ड की कॉपी चेक होगी.

तो आपको बता दे कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने वाले जितने भी शिक्षक होते हैं वह बहुत ही अनुभवी होते हैं।

बोर्ड कॉपियां चेक करने वाले शिक्षकों को मालूम होता है कि विद्यार्थी ने उत्तर किस प्रकार लिखें है।

उन्हें कॉपियां चेक करने का बहुत तजुर्बा होता है और उन्हें प्रति कॉपी चेक करने के पैसे दिए जाते हैं।

इसीलिए अगर आप अपनी उत्तर पुस्तिका में गलत आंसर लिख आए हैं तो आपको जरूरी नहीं है कि उसका नंबर मिलेगा।

क्योंकि अनुभवी शिक्षक कभी भी गलत उत्तर के नंबर नहीं देंगे।

अगर आपने अपनी बोर्ड कॉपी की शुरुआत के 3 से 4 पेज अच्छी तरीके से लिखकर आने हैं और सभी के उत्तर सही होने चाहिए.

तो ऐसा हो सकता है कि शिक्षक आपको उन उत्तरों के भी अच्छे नंबर दे दे जिन उत्तर को आप बनाकर लिख आए हैं।

Board Copy कैसे चेक होती आप जान गए होगे.