Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai | पुलिस में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: दोस्तों, आज के दौर में ज्यादातर छात्र-छात्राएं पढ़ाई-लिखाई करके पुलिस बनने का सपना देखते है क्योंकि पुलिस एक ऐसा अधिकारी होता है जिसे इज्जत और सम्मान के साथ-साथ वेतन भी अच्छा मिलता है पुलिस अधिकारी में सभी की वर्दी एक समान होती है चाहे वह पुलिस का बड़ा अफसर हो या फिर छोटा अधिकारी लेकिन वर्दी उनकी एक समान रहती हैं।

अगर आपने कभी किसी पुलिस अधिकारी को ध्यान से देखा होगा तो ध्यान दिया होगा कि पुलिस में सभी की वर्दी समान होती है लेकिन पुलिस की वर्दी पर लगे सितारे अलग-अलग होते हैं हालांकि बहुत से पुलिस कर्मी की वर्दी पर सितारे होते हैं और बहुत से पुलिस कर्मी की वर्दी पर सितारे भी नहीं होते है।

पुलिस की वर्दी पर सितारे होना या ना होना उस पुलिसकर्मी की पहचान होती है चाहे कोई बड़ा अधिकारी हो या कोई सिपाही हो आपने देखा ही होगा कि सबों की वर्दी समान होती है लेकिन पुलिस की वर्दी पर लगे सितारे उसका पद दर्शाते हैं कि वह पुलिसकर्मी कितनी बड़ी रैंक का अधिकारी हो सकता है आज हम आपको Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai इसके बारे में बताने वाले हैं।

यह भी जानें :- MP Police Constable ki Taiyari Kaise Karen

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai Overview

विभागपुलिस अधिकारी (Police Officer)
लेख का प्रकार Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai
योग्यताभारतीय नागरिक
सबसे बड़ा पदDGP (डी.जी.पी)
DGP Full Form In HindiDirector General of Police
पुलिस में कुल पदों की संख्या16 Post
सबसे छोटा पद पुलिस कांस्टेबल
आधिकारिक वेबसाइटhttps://police.gov.in/

Police me Sabse Badi Post Kon Si Hai

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: इंडियन पुलिस सर्विस में सबसे बड़ा पद पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी) का होता है DGP भारत में 3 स्टार रैंक का पुलिस अधिकारी होता है पुलिस महानिरीक्षक (Director General of Police) आईपीएस रैंक का अधिकारी होता है।

  • सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी – पुलिस महानिरीक्षक (DGP)

किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस का सबसे बड़ा पद डीजीपी का होता हैं पुलिस अधिकारी में DGPपुलिस महानिदेशक का सबसे सर्वोच्च पद होता है कई वर्षों के अनुभव के बाद आईपीएस अधिकारी को प्रमोशन मिलता है जिसके बाद उन्हें डीजीपी बनाया जाता है।

DGP Kon Hota Hai

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: जैसा कि हमने आप सभी को जानकारी दी है कि पुलिस अधिकारी में सबसे बड़ा पद डीजीपी (DGP) का होता है अब बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि डीजीपी (DGP) कौन होता है तो आपको बता दे कि डीजीपी डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP) होता है।

भारत के किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी डीजीपी होता है कई सालों के अनुभव के बाद आईपीएस अधिकारी को प्रमोट करके डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाता है डीजीपी (DGP) के नीचे ही पुलिस के सभी पद आते हैं।

Police me Sabse Chota Pad kon Sa Hai

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: अगर हम बात करें कि पुलिस विभाग में सबसे छोटी पोस्ट किसकी होती है तो आपको बता दे कि पुलिस विभाग के भीतर सबसे छोटी पोस्ट एक कांस्टेबल की होती है कांस्टेबल का मुख्य कार्य किसी भी प्रकार का क्राइम अथवा फरियादी की एफआईआर दर्ज करना होता है साथ ही पुलिस कांस्टेबल को सीनियर पुलिस अधिकारी की हर प्रकार के कार्य में सहायता करनी होती है।

पुलिस कांस्टेबल के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती है जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करके इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं और पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं पुलिस कांस्टेबल का प्रमोशन करके उन्हें हेड कांस्टेबल बनाया जाता है।

  • पुलिस में सबसे छोटा पद – पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)

DGP ki Power kya hoti hai

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: पुलिस प्रशासन में डीजीपी यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की पोस्ट सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है डीजीपी भारतीय पुलिस व्यवस्था का बहुत महत्वपूर्ण पद होता है DGP पूरे स्टेट पुलिस का मुखिया होता है DGP के पास राज्य में शांति व्यवस्था बनाने एवं विभिन्न प्रकार के बड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने की जिम्मेदारी होती है डीजीपी की Rank पूरे राज्य में सबसे पावरफुल पोस्ट होती है।

DGP Se Badi Post Kon Si Hai

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: अभी बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि DGP से बड़ी पोस्ट कौन सी होती है यानी डीजीपी किसको रिपोर्ट करता है और डीजीपी से बड़ा पद होता भी है या नहीं तो आपको बता दे कि डीजीपी पुलिस अधिकारी का सबसे बड़ा पद होता है।

Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai: पुलिस महकमें में सबसे छोटा पद कांस्टेबल का होता है और सबसे बड़ा पद डीजीपी (DGP) का होता है और पुलिस अधिकारी में डीजीपी से बड़ा कोई भी पद नहीं होता लेकिन जिनके मन में यह सवाल आ रहा हैं कि डीजीपी किसको रिपोर्ट सकता है।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीजीपी को आगे राज्य सरकार या गृह विभाग को रिपोर्ट करनी होती है क्योंकि राज्य सरकार या गृह विभाग के पास महत्वपूर्ण प्रशंसनिक अधिकार होते हैं।

सारांश :-

आज हमने आपको पुलिस में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती है, DGP Kon Hota Hai, DGP ki Power kya hoti hai और DGP Se Badi Post Kon Si Hai इन सभी विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी से आपको काफी मदद मिली होगी।

दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to Police ki Sabse Unchi Post Kon Si Hoti Hai

जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है?

किसी भी जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी डीएम और एसपी होते हैं यह दोनों अपने-अपने क्षेत्र में सबसे बड़े अधिकारी होते हैं।

पुलिस में सबसे पावरफुल पोस्ट किसकी है?

पुलिस में सबसे पावरफुल पोस्ट डीजीपी की होती है डीजीपी पुलिस अधिकारी का सबसे बड़ा पद होता है।

एक तारा वाला पुलिस अधिकारी कौन होता है?

एक तारा वाला पुलिस अधिकारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर होता है जिसे ADI भी कहते हैं HEAD कांस्टेबल के बाद एएसआई की रैंक आती है।

Leave a Comment