MP TET Ki Taiyari Kaise Karen | MP TET एग्जाम Best Tips in 2024

MP TET Ki Taiyari Kaise Karen: नमस्कार प्रिय साथियों आज का यह लेख मध्य प्रदेश के उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जो एमपी टीईटी परीक्षा (MP TET Exam) की तैयारी कर रहे हैं इस लेख की सहायता से हम आपको एमपी टीईटी एग्जाम की तैयारी करने के विषय में कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने वाले हैं।

आज का यह लेख मध्य प्रदेश के उन उम्मीदवारों के लिए है जो एमपी TET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को आज हम MP TET ki full, MP TET Kya Hai और MP TET Ki Taiyari Kaise Karen इन सभी के विषय में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :- CAT Exam Ki Taiyari Kaise Karen

MP TET Ki Taiyari Kaise Karen Highlights

बोर्ड का नाममध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड
पोस्ट का प्रकारMP TET Ki Taiyari Kaise Karen
परीक्षा का नामMPTET (एमपी टीईटी)
योग्यतास्नातक उत्तीर्ण
आयु सीमाकम से कम 21 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/

MP TET Full Form in Hindi

MP TET Ki Taiyari Kaise Karen: ऐसे बहुत से छात्र हैं जिन्हें एमपी टीईटी की फुल फॉर्म भी नहीं मालूम होती और वह MP TET की फुल फॉर्म जानना चाहते है तो उन सभी को बता दे कि MP TET की फुल फॉर्म Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test होती है।

एमपी टीईटी को हिंदी में “मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा” कहते हैं यह परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य में हर साल आयोजित करवाई जाती है यह कोई नियुक्ति परीक्षा नहीं है बल्कि शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों की शिक्षण की योग्यता जांची जाती है।

MP TETFull Formएमपी टीईटी फुल फॉर्म
MMadhya एममध्य
PPradeshपीप्रदेश
TTeacherटीशिक्षक
EEligibilityपात्रता
TTestटीपरीक्षा

MP TET Exam Kya Hai

  • एमपी टीईटी की परीक्षा मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाती है।
  • MPTET को एमपी प्राथमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है।
  • इसका आयोजन मध्य प्रदेश राज्य में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किया जाता है।
  • एमपी टीईटी परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य की राज्य स्तरीय परीक्षा है।
  • जितने भी उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं उन सभी को यह परीक्षा देना अनिवार्य है।
  • MP TET परीक्षा दो भाषाओं में आयोजित करवाई जाती है ऐसे में उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेपर लिख सकते हैं।

MP TET ki Preparation Kaise Karen in Hindi

MP TET Ki Taiyari Kaise Karen: जितने भी उम्मीदवार एमपी टीईटी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और इस परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो नीचे हम आपको कुछ पॉइंट बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप MPTET Exam की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

  • एमपी टीईटी परीक्षा पैटर्न समझे: किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है इसीलिए सबसे पहले आपको MPTET का एग्जाम पैटर्न समझना होगा जो कि इस प्रकार है :-

पेपर 1 के लिए :

  1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
  2. भाषा I (Language I)
  3. भाषा II (Language II)
  4. गणित (Mathematics)
  5. वातावरण का अध्ययन (Environment Studies)

पेपर 2 के लिए :

  1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
  2. भाषा I (Language I)
  3. भाषा II (Language II)
  4. गणित या विज्ञान(Mathematics or Science)
  5. सामाजिक विज्ञान (Social Science)
  • MPTET सिलेबस का अध्ययन करें: एमपी टीईटी की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छा तरीका MP TET Exam का पूरा सिलेबस जानना है क्योंकि इसके सिलेबस से आपको सभी विषयों के बारे में पता चल जाएगा जिससे आपको टीईटी परीक्षा की तैयारी करने में बहुत सहायता मिलेगी।
  • एमपी टीईटी की तैयारी करते समय अपने ऊपर आत्मविश्वास रखें: एमपी टीईटी परीक्षा में मध्य प्रदेश के हजारों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और उम्मीदवारों को पात्रता परीक्षा का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है आत्मविश्वास के बिना कुछ भी हासिल किया जाना बहुत कठिन है इस परीक्षा को देने के लिए आपको आत्मविश्वास के रूप में हमेशा सकारात्मक रहना पड़ेगा तभी आप इस परीक्षा को क्रैक कर पाएंगे।
  • लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें: जब भी आप परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपका मन परीक्षा में नहीं लगता इन परिस्थितियों में आपको अपना ध्यान सिर्फ परीक्षा की तरफ केंद्रित करना होगा और ध्यान केंद्रित करना बहुत बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा और धीरे-धीरे आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
  • MPTET परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बनाएं: इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ स्टडी रूटीन के अनुसार नोट्स बनाने होंगे नोट्स पढ़ाई का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका होता है।
  • पढ़ने का टाइम टेबल बनाएं: देखिए यदि आप टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इसकी तैयारी आपको कड़ी मेहनत से करनी होगी इसके लिए आपको पढ़ने का टाइम टेबल बनाना होगा उम्मीदवारों को एक अध्ययन दिनचर्या बनाए रखनी होगी जो उन्हें स्वयं को विनियमित करने में मदद करेगी और पाठ्यक्रम पर भी नजर रखेगी एक संगठित तरीके से लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको कौन सा विषय कब तक और कितने घंटे पढ़ना है।
  • परीक्षा के लिए लक्ष्य बनाओ: MPTET परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि आपको पाठ्यक्रम कब पूरा करना है किन-किन विषयों को कब पढ़ना है और कितने समय तक पढ़ना है लक्ष्य को जब आप पूरा कर लेते हैं तो आपका मनोबल और बढ़ेगा और आप और ज्यादा मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करेंगे।

सारांश :

आज का यह लेख विशेष तौर पर मध्य प्रदेश के उन सभी उम्मीदवारों के लिए था जो एमपी टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को हमने MP TET Ki Taiyari Kaise Karen इसके बारे में बताया है आशा करते हैं कि हमारे दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी।

FAQs Related to MP TET Ki Taiyari Kaise Karen

क्या MP TET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, एमपी टीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

एमपी टीईटी में कितने पेपर होते हैं?

MPTET परीक्षा में 2 पेपर करवाएं जाते हैं इस परीक्षा में एक पेपर के लिए करीब 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।

एमपी TET परीक्षा कितने नंबर की होती हैं?

एमपी TET परीक्षा 150 नंबरों का होता है इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको 60% से ज्यादा अंक लाने होंगे।

Leave a Comment