MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare | मात्र 20 दिनों में फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कैसे करें?

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare: जितने भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश के निवासी हैं और एमपी फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उन सभी छात्रों को इस लेख से काफी सहायता मिलने वाली है क्योंकि लाखों उम्मीदवार एमपी फॉरेस्ट गार्ड के लिए फॉर्म भरते हैं और इस नौकरी की तैयारी करते हैं ताकि वह इस नौकरी को किसी भी तरह से प्राप्त कर ले।

मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की जितने भी छात्र तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी को MP Forest Guard Syllabus और MP Forest Guard Exam Pattern के बारे में मालूम होना चाहिए तभी वह फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

यह भी जानिए :- MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare Overview

विभाग (Department)वन विभाग मध्य प्रदेश शासन, भारत
आर्टिकल (Article)MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare
परीक्षा स्तर राज्य स्तरीय
आयु सीमा18-33 साल
परीक्षा की भाषाहिंदी और इंग्लिश
नौकरी का प्रकारपरमानेंट सरकारी नौकरी
आवेदन का माध्यमऑनलाइन (Online)
Official Websitehttps://mpforest.gov.in/

MP Forest Guard Kya Hota hai

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare: आज भी ऐसे बहुत से छात्र-छात्राएं है जिन्हें वनरक्षक (Forest Guard) क्या होता है इसके बारे में पता नहीं होता है इसलिए आपको बता दें कि वनों की रक्षा के लिए सरकार फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति करती है और फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी हर राज्य में राज्य सरकार द्वारा निकाली जाती है।

फॉरेस्ट गार्ड वनों की रक्षा करता है वनों की अवैध कटाई को रोकता है फॉरेस्ट गार्ड वनों की देखभाल करता है इसी प्रकार वनों के की अनेकों काम होते हैं जो फॉरेस्ट गार्ड करता है इसलिए उन्हें वनरक्षक कहा जाता है फॉरेस्ट गार्ड का मुख्य काम वनों की देखभाल और वनों की रक्षा करना होता है।

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare: मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी करने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है इसके बाद आपको तैयारी करने के लिए खुद के नोट्स बनाने होंगे और पढ़ने का टाइम टेबल भी निर्धारित करना होगा आपको रोजाना कितने घंटे पढ़ना है यह भी तय करना होगा आपको किसी भी टॉपिक को अधूरा नहीं छोड़ना है।

आपको MP Forest Guard Syllabus से सारा पढ़ना है और MP Forest Guard Exam Pattern से भी पूरी तैयारी करनी होगी आपको पुराने Forest Guard Exam के पेपरों को सॉल्व करना होगा आपका जो भी सब्जेक्ट कमजोर है उसका आपको अच्छे से अभ्यास करना है कौन सा सब्जेक्ट किस दिन पढना है उसका भी आपको टाइम टेबल बनाना होगा और इसके साथ-साथ आपको अपने फिटनेस का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।

MP Forest Guard ka Selection kaise hota hai

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare: दोस्तों आपको बता दें कि मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड में जितने भी उम्मीदवार फॉर्म भरते हैं उन्हें 3 चरणों की परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है अगर छात्र तीनों प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो उनका चयन फॉरेस्ट गार्ड के रूप में हो जाता है फॉरेस्ट गार्ड की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं :-

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test)

जितने भी उम्मीदवार MP Forest Guard की लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें शारीरिक परीक्षण (Physical Test) से गुजरना पड़ता है जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण पास करनी होती है और इन तीनों प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद दस्तावेज सत्यापन करवाने होते हैं जिसके बाद उम्मीदवारों को चयन फॉरेस्ट गार्ड के पद पर हो जाता है और उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

MP Forest Guard Syllabus in Hindi

  1. सामाजिक विज्ञान:
    • प्रकाश
    • बल
    • दर्पण
    • लेंस
    • विद्युत धारा
    • गति के नियम
    • गुरुत्वाकर्षण
    • धातु और अधातु
    • अम्ल और क्षार, लवण
    • आवर्त सारणी
    • रक्त
    • प्रोटीन
    • रोग एवं उसके उपचार
    • मनुष्य एवं शारीरिक संरचना इत्यादि
  2. सामान्य हिंदी :
    • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
    • हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान हिंदी वर्णमाला
    • तद्भव तत्सम पर्यायवाची
    • विलोम
    • अनेकार्थक वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द
    • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
    • वचन
    • कारक सर्वनाम विशेषण
    • लिंग
    • विराम चिन्ह
    • क्रिया
    • मुहावरे एवं लोक शक्तियां
    • वाच्य
    • प्रत्यय
    • अव्यय
    • काल
    • उपसर्ग
    • संधि
    • छंद, अलंकार आदि
    • समास
    • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
    • रस
    • हिंदी भाषा में पुरस्कार आदि
  3. सामान्य अंग्रेजी :
    • Spellings
    • One word substitution
    • Homonyms
    • Direct & Indirect Speech
    • Fill in the blanks
    • Sentence Correction
    • Active & passive voice
    • Parts of Speech
    • Synonyms & Anonymous
    • Reading Comprehension
    • Vocabulary
    • Fill in the blanks
    • Phase Replacement
    • Error Spotting
    • Phrases and Idioms
    • Detection of miss-spelt words etc
  4. सामान्य गणित :
    • वर्गमूल और घनमूल
    • औसत
    • समय, चालू दूरी
    • सरलीकरण
    • ल.स. और म.स.
    • प्रतिशत
    • लाभ और हानि
    • क्षेत्रमिति
    • संख्या प्रणाली
    • छूट
    • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
    • अनुपात और समानुपात
    • समय और दूरी
    • साझेदारी इत्यादि
  5. सामान्य ज्ञान
    • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
    • भारत में आर्थिक विकास
    • विश्व का भूगोल आपदा प्रबंधन, रोकथाम और शमन रणनीतियां
    • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
    • भारतीय राजनीतिक शासन: संवैधानिक मुद्दे, सार्वजनिक नीति
    • अर्थव्यवस्था
    • भारत का इतिहास
    • भारतीय राजतंत्र एवं संस्कृति
    • जनसंख्या
    • सामान्य ज्ञान
    • सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण
    • भारत का भूगोल
    • आधुनिक भारत का सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक इतिहास
    • खेलकूद इत्यादि

MP Forest Guard Exam Pattern in Hindi

MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare: एमपी फॉरेस्ट गार्ड में उम्मीदवारों की वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा करवाई जाती है लिखित परीक्षा में 5 खंड होते हैं जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित और सामान्य ज्ञान इन सभी में से 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान2020
सामान्य हिंदी2020
सामान्य अंग्रेजी2020
सामान्य गणित2020
सामान्य ज्ञान2020
कुल100100
  • MP Forest Guard के लिए एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाती है।
  • यह परीक्षा 100 अंकों की होती है जिसमें 100 प्रश्न आते हैं जिसमे 1 प्रश्न का 1 अंक होता है।
  • फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में एक विषय से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा द्विभाषी परीक्षा होती है जिसमें हिंदी और इंग्लिश में प्रश्न आते हैं।
  • MP Forest Guard परीक्षा में 100 प्रश्न आते हैं जिसको हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय मिलता है।
  • फॉरेस्ट गार्ड में गलत उत्तर देने का कोई भी नकारात्मक अंकन (No Negative Marking) नहीं है।
  • MP Forest Guard का पेपर कक्षा दसवीं के आधार पर तैयार किया जाता है

सारांश :-

यह पोस्ट विशेष कर मध्य प्रदेश के उन छात्र-छात्राओं के लिए थी जो मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी को हमने MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare इसके बारे में बताया है ताकि छात्र इस नौकरी की तैयारी करके नौकरी प्राप्त कर सकें।

दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to MP Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए कितनी दौड़ लगानी होती है?

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आपको फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है जिसमें आपको 25 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है।

मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड का वेतन कितना है?

मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड को वर्तमान में लगभग 38000 वेतन मिलता है हालांकि जॉइनिंग पर एमपी फॉरेस्ट गार्ड को 5,200 रुपए से लेकर 20,200 रुपए तक वेतन मिलता है।

एमपी फॉरेस्ट गार्ड का पेपर कितने नंबर का होता है?

एमपी फॉरेस्ट गार्ड का पेपर 100 अंकों का आता है और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।

Leave a Comment