MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai: आज का यह लेख मुख्य तौर पर एमपी बोर्ड के उन सभी छात्रों के लिए है जो 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं जिसके लिए वह प्राइवेट फॉर्म भरना चाहते हैं उन सभी छात्रों को आज हम एमपी बोर्ड प्राइवेट फॉर्म के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं ताकि उन्हें फॉर्म भरते समय कोई भी परेशानी ना हो।
छात्रों जैसा कि आप सभी को मालूम है कि माध्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हर साल प्राइवेट फॉर्म भरवा जाते हैं जिसमें दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने का अवसर छात्रों को प्राप्त होता है जितने भी छात्र रेगुलर स्कूल नहीं जा पाए और वह फिर जमा करके परीक्षा देना चाहते हैं वह प्राइवेट फॉर्म भरते हैं इसीलिए आज हम आपको MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai की जानकारी देंगे।
यह भी जानें :- MP Board 10th 12th Private Form Kaise Bhare
MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai Overview
बोर्ड का नाम | मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल |
आर्टिकल | MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai |
कक्षा | 10th & 12th |
फीस | 1000-1500 रुपये |
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन पेपर |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.mpbse.nic.in/ |
MP Board 10th Private Form Ki Fees Kitni Hai
MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai: एमपी बोर्ड के जितने भी अभ्यर्थी कक्षा दसवीं के लिए प्राइवेट फॉर्म भरना चाहते हैं और वह सोच रहे हैं कि दसवीं कक्षा में प्राइवेट फॉर्म भरने की फीस कितनी निर्धारित की गई है तो उन सभी छात्रों को बता दे कि कक्षा दसवीं का प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को 900 से 1200 रुपये तक फीस का भुगतान करना होगा।
हालांकि यदि कोई भी छात्र लेट फीस भरता है तो उसे पेनल्टी भी देने होती है जोकि 200 या 300 रुपये तक हो सकती है।
MP Board 12th Private Form Ki Fees Kitni Hai
MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai: मध्य प्रदेश के जितने भी अभ्यर्थी एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का प्राइवेट फॉर्म भरना चाहते हैं और फॉर्म भरने से पहले वह फॉर्म में लगने वाली फीस के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का प्राइवेट फॉर्म भरने की फीस कितनी है।
तो आप सभी छात्रों को बता दे कि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए छात्रो को 1000 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक fees देनी होती है हालांकि फीस हर साल थोड़ी बदलती रहती है इसलिए यह थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है।
MP Board Private Form Late Fees Kitni Hoti Hai
MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai: जितने भी छात्र एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का प्राइवेट फॉर्म भरना चाहते हैं और किसी भी कारण से फीस पेमेंट नहीं कर पाते है तो उन्हें लेट फीस कि पेनल्टी देनी पड़ती है लेट फीस कुछ ज्यादा नहीं होती है।
बोर्ड लेट फीस निश्चित राशि से 100 से 200 रुपए होती है कुछ मामलों में यह 300 रुपये तक भी हो सकती है खासकर अगर आप अंतिम दिन में आवेदन फार्म भर रहे हैं तभी यह समस्या होती है कि पेमेंट फीस फेल हो जाती है इसलिए छात्रों को लेट फीस देनी पड़ती है।
MP Board Private Form Fee Structure
MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai: जितने भी अभ्यर्थियों ने एमपी बोर्ड का प्राइवेट फॉर्म भरा है और वह सोच रहे हैं कि बोर्ड द्वारा यह फीस किन-किन कामो के लिए ली जाती है तो उन सभी को हम आसान बिन्दुओ के माध्यम से बताएंगे कि फीस शुल्क किस काम के लिए कितना चार्ज किया जाता है इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
- इस फीस मे उम्मीदवार से 100 से 200 रुपए प्रवेश शुल्क के लिए जाते है।
- इसमें छात्रों से परीक्षा शुल्क 600 से 800 रुपये लिया जाता है।
- छात्र जितने भी विषय को सेलेक्ट करते हैं उसके हिसाब से प्रति विषय 50 रुपये से 100 रुपये तक लिया जाता है।
- एडमिट कार्ड के 50 रुपये लिए जाते है।
- ऑनलाइन फॉर्म प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 50 से ₹100 शुल्क लिया जाता है।
- इसके अलावा जो छात्र समय अनुसार फीस नहीं भर पाते और फीस भरने में लेट हो जाते हैं तो उन्हें पेनल्टी भरनी होती है और लेट फीस ₹200 से ₹300 तक देनी पड़ती है।
MP Board Private Form Kon Bharta Hai
MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai: साथियों एमपी बोर्ड के बहुत छात्रों के मन मे यह सवाल जरूर रहता है कि आखिर एमपी बोर्ड के प्राइवेट फॉर्म कौन से छात्र भरते हैं तो आप सभी छात्रों को बता दें कि हर साल एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए प्राइवेट फॉर्म वह छात्र भरते हैं।
जो रेगुलर स्कूल नहीं आ सकते और वह सिर्फ फॉर्म भरके परीक्षा देना चाहते हैं वह एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट फॉर्म भरते हैं और परीक्षा देने के बाद जो छात्र पास हो जाते हैं वह मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष :-
जितने भी अभ्यर्थी एमपी बोर्ड के प्राइवेट फॉर्म भरना चाहते हैं वह बिना किसी दिक्कत के फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि एमपी बोर्ड के प्राइवेट फॉर्म की फीस ज्यादा नहीं है और यह फॉर्म उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छा है जो रेगुलर पढ़ाई नहीं कर सकते वह इस फॉर्म को भरकर परीक्षा दे सकते हैं और 10वीं और 12वीं में पास हो सकते हैं।
साथियों उम्मीद करते हैं एमपी बोर्ड प्राइवेट फॉर्म के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to MP Board Private Form Ki Fees Kitni Hoti Hai
क्या एमपी बोर्ड प्राइवेट फॉर्म की फीस रिफंड मिलती है?
बिल्कुल नहीं एक बार प्राइवेट फॉर्म जमा होने के बाद आपको फीस रिफंड नहीं मिलती है इसलिए फॉर्म सावधानी पूर्वक भरे और सब कुछ प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म को एक बार पूरा चेक कर लें इसके बाद ही फॉर्म सबमिट करें।
क्या ऑफलाइन एमपी बोर्ड प्राइवेट फॉर्म की फीस भर सकते हैं?
नहीं आप ऑनलाइन माध्यम से एमपी बोर्ड प्राइवेट फॉर्म की फीस नहीं भर सकते प्राइवेट फॉर्म की फीस सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरी जाती है।