MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare | कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे अप्लाई करें?

MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare: नमस्कार प्रिय छात्रों, जैसा कि आप सभी को पता है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के ज्यादातर अभ्यर्थी यह समझते हैं कि उन्हें कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (10th 12th Marksheet) की ही ज्यादा जरुरत पड़ेगी।

लेकिन छात्र कक्षा 5वी, 8वीं एवं अन्य मार्कशीट का ज्यादा महत्व नहीं समझते है अगर आपकी कक्षा आठवीं या अन्य किसी कक्षाओं की मार्कशीट खो गई है और आप जल्द से जल्द अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट (Duplicate Marksheet) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आप सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।

आप सभी छात्रों को बता दें कि जब भी आपकी 5वीं, 8वीं या किसी भी क्लास की अंक सूची गुम यानि खो जाती है तो इसके लिए आपको अपने स्कूल जाना पड़ेगा आपको अपने उस स्कूल में जाना होगा जिस स्कूल में आप उस समय पढ़ते थे यानी जिस भी कक्षा की मार्कशीट खोई है वह कक्षा आपने जिस विद्यालय से पास करी है आपको उसी विद्यालय जाना होगा उसी विद्यालय में जाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें :- MP Board 8th Class Marksheet Correction Kaise Kare

MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare Overview

बोर्ड का नाममध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE)
पोस्ट का प्रकारMP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare
कक्षाकक्षा 8वीं (Class 8th)
पोस्ट का उद्देश्यडुप्लीकेट मार्कशीट (Duplicate Marksheet)
आवेदन करने का माध्यमऑफलाइन (Offline)
आधिकारिक वेबसाइटwww.mpbse.nic.in

MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare

MP Board 8th Class Dutplicate Marksheet Apply Kaise Kare: आज का यह लेख विशेष तौर पर एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं के छात्रों (MP Board Class 8th Marksheet) के लिए है क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply करने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

आपको बता दें कि जब भी आपकी मार्कशीट गुम हो जाती है और आप इसके बाद अपनी नयी अंक सूची प्राप्त करना चाहते है तो बोर्ड की तरफ से यह प्रक्रिया आसान कर दी गई है इस प्रक्रिया में आपको सिर्फ एक या दो दिनों में ही डुप्लीकेट मार्कशीट मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं कि कक्षा 8वीं की नकली/डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए “Apply” कैसे कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कैसे करें?

MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare: दोस्तों आपको बता दें कि आपको डुप्लीकेट मार्कशीट की आवश्यकता जब पड़ेगी जब आपकी ओरिजिनल मार्कशीट खो जाएगी या आपके पास कक्षा 8वीं की ओरिजिनल मार्कशीट (Class 8th Original marksheet) है ही नहीं तब आपको डुप्लीकेट मार्कशीट की आवश्यकता होगी।

इसके लिए आपको अपने आवेदन पत्र को भरना होगा क्योंकि आवेदन पत्र से आप अपनी गुम हुए मार्कशीट के बदले दूसरी मार्कशीट पा सकते है इस तरीके में आपको एक पात्र लिखना होगा निचे फोटो में आप पत्र लिखने का पूरा तरीका देख सकते है और अपने लिए पत्र लिख सकते है।

इस प्रकार पत्र को लिखने के बाद आपको इसके साथ अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की फोटो कॉपी और अपनी कक्षा सातवीं की मार्कशीट (Class 7th Marksheet) की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo) लगानी होगी और यह सभी दस्तावेज आपको अपने प्रधानाचार्य के पास जाकर जमा करने होंगे।

MP Board Duplicate Marksheet Application Fee

MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare: जितने भी छात्रों की मार्कशीट गुम हो गई है और वह नयी मार्कशीट अप्लाई करने वाले है तो आपको मार्कशीट फ्री में नहीं मिलेग MP Board Marksheet के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा और यह शुल्क आपको ऑफलाइन माध्यम से ही देना होगा।

  1. एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपके विद्यालय का स्टाफ आपसे कुछ शुल्क वसूल सकता है.
  2. यह आपके विद्यालय के स्टाफ पर निर्भर करता है कि आपके विद्यालय का स्टाफ आपसे कितना शुल्क मांगता है.
  3. अनुमानित आपके विद्यालय का स्टाफ आपसे 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक आवेदन शुल्क ले सकता है।

MP Board Duplicate Marksheet Kitne Dino Me Milegi

MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare: अब अधिकतर छात्र सोच रहे होंगे की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने के बाद मार्कशीट कितने दिनों बाद प्राप्त होती है क्योंकि ज्यादातर छात्र मार्कशीट को जल्द से जल्द प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकि मार्कशीट की वजह से छात्रों का बहुत सा काम रुक जाता है।

  • तो आप सभी छात्रों को बता दे कि डुप्लीकेट मार्कशीट में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है और ऑफलाइन माध्यम से काम धीरे होता है।
  • इसलिए आपको 1 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है और यह आपके विद्यालय पर निर्भर करता है।
  • कि आपकी डुप्लीकेट मार्कशीट आपको कितने दिनों बाद प्राप्त होगी और आपकी डुप्लीकेट मार्कशीट आपको विद्यालय से ही प्राप्त होगी।

सारांश :-

आज की यह पोस्ट एमपी बोर्ड के लिए थी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी छात्रो को MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply Kaise Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आशा करते है हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी।

दोस्तों उम्मीद करते है हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to MP Board 8th Class Duplicate Marksheet Apply

एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे अप्लाई करें?

अगर आप भी एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि आप कैसे एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई करने का शुल्क कितना है?

अगर हम बात करें कि एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई करने के लिए कितना शुल्क देना होगा। तो आपको बता दे की एमपी बोर्ड कक्षा 5वी या 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई करने के लिए आपको ₹50 या 100 रुपए का शुल्क देना होगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

अगर आप भी एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई नहीं कर सकते इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

एमपी बोर्ड कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट कहां से मिलेगी?

मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट आपको उसी स्कूल से मिलेगी जिस स्कूल से आपने कक्षा 8वीं पास करी थी।

Leave a Comment