Food Safety Officer Kaise Bane: आज के समय में ज्यादातर छात्र सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं और छात्र चाहते हैं कि उनकी जल्द से जल्द सरकारी नौकरी लग जाए इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं जिसमे से अधिकतर छात्र-छात्राएं ऐसे होते हैं जो पुलिस फोर्स, आरपीएफ, बैंक जॉब या सेना में जाना चाहते हैं लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो Food Safety Officer बनना चाहते हैं।
अब जितने भी छात्र-छात्राएं यह पोस्ट पढ़ रहे हैं यह वहीं छात्र होंगे जो फूड सेफ्टी ऑफिसर बनना चाहते होंगे या उन्होंने Food Safety Officer का फॉर्म भरा होगा उन सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज हम आपको Food Safety Officer Kaise Ban Sakte Hai, फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए और फूड सेफ्टी ऑफिसर के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं।
यह भी जानें :- MP Forest Guard Ki Training Kaise Hoti Hai
Food Safety Officer Kaise Bane Overview
विभाग का नाम | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार |
लेख का प्रकार | Food Safety Officer Kaise Bane |
आयु सीमा | 18 – 42 साल |
पद का नाम | खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer -FSO) |
योग्यता | स्नातक पास |
सैलरी/वेतन | 30 हजार से 40 हजार प्रतिमाह |
आधिकारिक वेबसाइट | https://foodregulatory.fssai.gov.in/ |
Food Safety Officer Kon Hota Hai
Food Safety Officer Kaise Bane: अगर हम बात करें की फूड सेफ्टी ऑफिसर कौन होता है तो आपको बता दें कि खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी को फूड सेफ्टी ऑफिसर कहा जाता है भारत के सभी राज्यो के हर जिले में एक Food Safety Officer नियुक्त होता है जिसका काम खाद भंडार में खाद सामग्री की जांच करना और खाद सामग्री में गड़बड़ी पाएं जाने पर खाद डीलर पर कार्रवाई करना होता है।
एक फूड सेफ्टी ऑफिसर अपने जिले के सभी खाद उत्पादक फैक्ट्रीयों और खाद वितरक की अच्छी तरीके से जांच करता है फूड सेफ्टी ऑफिसर का काम जिले की सभी राशन की दुकानों की जांच करना होता है कहीं कोई राशन डीलर या कहीं किसी खाने के समान में मिलावट तो नहीं हो रही और मिलावट करके सामान ग्राहकों को तो नहीं बेचा जा रहा यह काम भी Food Safety Officer का ही होता है।
जिन फैक्ट्रीयों में खाने पीने का सामान बनाया जाता है उन फैक्ट्री की जांच करना भी फूड ऑफिसर का काम होता है एक Food Safety Officer की अहम भूमिका होती है और इनका काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है क्योंकि इनका काम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है Food Safety ऑफिसर का काम होता है कि वह खाद भंडार या खाद फैक्ट्री से सैंपल ले और उनकी जांच करे व मिलावट होने पर उचित कार्रवाई करवाना फूड सेफ्टी ऑफिसर का मुख्य काम होता है।
Food Safety Officer Ke Liye Kitni Age Chaiye
Food Safety Officer Kaise Bane: आप सभी छात्रों के मनों में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए सभी राज्यों में आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की जाती है।
परंतु अगर हम औसत आयु सीमा की बात करें तो Food Safety Officer बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि आयु सीमा में आरक्षण का भी प्रावधान होता है तो ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट का भी प्रावधान है।
Food Safety Officer Banne Ke Liye kya Qualifications Chaiye
Food Safety Officer Kaise Bane: अगर हम बात करें कि फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आपको कितनी पढ़ाई करनी पड़ेगी तो आपको बता दे फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि फूड सेफ्टी ऑफिसर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि Food Safety ऑफिसर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है।
- फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 50% से ज्यादा अंकों के साथ 12वीं पास किया होना चाहिए।
- इसके बाद उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार को UPSC या किसी राज्य सरकार द्वारा Food सेफ्टी ऑफिसर के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा देनी होगी।
- जितने भी उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से करी है तो उन्हें प्लस पॉइंट मिलता है।
Food Safety Officer Banne Ke Liye Yogyata
- फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- Food Safety Officer बनने के लिए आपकी सुनने और देखने की क्षमता काफी अच्छी होनी चाहिए ताकि उम्मीदवार खराब खाद को सूंघ और देखकर पता लगा सके।
- एक खाद सेफ्टी अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार के पास खाद को पहचानकर तुरंत फैसला लेने का गुण होना चाहिए।
- फूड सेफ्टी ऑफिसर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है।
Food Safety Officer Selection Process in Hindi
Food Safety Officer Kaise Bane: फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको सभी योग्यताएं पूरी करनी होगी जिसके बाद जब भी यूपीएससी या राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती के फॉर्म निकाले जाते हैं तो आपको फॉर्म भरना होगा जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू होती है जो कि इस प्रकार है :-
- फूड सेफ्टी ऑफिसर का चयन तीन चरणों में विभाजित किया गया है।
- सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आते हैं।
- इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी बहुत जरूरी होती है।
- व्याकापिक परीक्षा में एग्रीकल्चर, केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर बॉटनी, साइंस, फिजिक्स, वेटेरिनरी, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स एनवायरमेंटल साइंस जैसे विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
- जितने भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा देनी होती है।
- इसके बाद जितने भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें इंटरव्यू देना होता है।
Food Safety Officer Salary in Hindi
Food Safety Officer Kaise Bane: भारत सरकार की कोई भी नौकरी हो फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवार नौकरी में मिलने वाली सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं और बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो सैलरी को देखकर ही फॉर्म भरते हैं अगर आप भी सोच रहे हैं कि फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है।
तो आपको बता दें कि एक Food Safety अधिकारी को अच्छी खासी सैलरी दी जाती है शुरुआत में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है हालांकि यह वेतन आगे बढ़ता रहता है और इसके अलावा उन्हें सरकार द्वारा की अन्य महंगे भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
FAQs – Food Safety Officer Kaise Bane
क्या 12वीं पास फूड सेफ्टी ऑफिसर बन सकते हैं?
नहीं सिर्फ 12वीं पास उम्मीदवार फूड सेफ्टी ऑफिसर नहीं बन सकते फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा।
फुल सेफ्टी ऑफिसर कौन होता है?
फुल सेफ्टी ऑफिसर खाद सामग्री और खाने पीने से जुड़े सामानों की जांच करता है वह फूड सेफ्टी ऑफिसर कहलाता है।