CISF Ki Training Kaha Hoti Hai | सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कहां पर होती है?

CISF Ki Training Kaha Hoti Hai: नमस्कार छात्रों, जितने भी उम्मीदवार सुरक्षा बल सीआईएसफ में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं और सीआईएसएफ की नौकरी पाकर अपना कैरियर साकार करना चाहते हैं लेकिन इससे पहले आप यह जानना चाहते हैं कि सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कहां होती है और आपको ट्रेनिंग के लिए कहां पर जाना पड़ सकता है।

क्योंकि ज्यादा उम्मीदवारों के मन में यही सवाल रहता है इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं कि सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है, ट्रेनिंग कितने घंटे की होती है, सीआईएसएफ की सैलरी कितनी होती है और सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कहां होती है इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Read Also :- BSF Constable Ki Salary Kitni Hoti Hai

CISF Ki Training Kaha Hoti Hai Highlights

विभाग का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार
पोस्टCISF Ki Training Kaha Hoti Hai
CISF Full FormCentral Industrial Security Force
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
आयु सीमा18 से 25 वर्ष के बीच
सैलरी21,700 से लेकर 69,100 हर महीने
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cisf.gov.in/

CISF Full Form in Hindi | CISF kya Hai

CISF Ki Training Kaha Hoti Hai: सीआईएसफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत का एक अर्धसैनिक बल होता है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आता है सीआईएसफ का मुख्य कार्य देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवनों की सुरक्षा करना होता है CISF भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है सीआईएसएफ ने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अगर हम बात करें सीआईएफ की फुल फॉर्म की तो इसे हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहते हैं जिसे इंग्लिश में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) कहा जाता हैं सीआईएसएफ देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

CISF Ki Sthapna Kab Hui

सीआईएसफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जिसकी स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी जबकि 15 जून 1983 को कानून में हस्ताक्षर किया गया था हर साल 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

सीआईएसफ एक सेंट्रल फोर्स है यह फोर्स गृह मंत्रालय के तहत आती है जिसमें 1,63,590 सैनिक काम कर रहे हैं जिसका कुल बजट 13,214 करोड रुपए है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का हेड ऑफिस नई दिल्ली में मौजूद है।

सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कहां पर होती है? (CISF Ki Training Kaha Hoti Hai)

CISF Ki Training Kaha Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवारों का सीआईएसफ (CISF) में चयन हो जाता है तो चयन होने के बाद उनके मन में बस यही सवाल रहता है कि सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कहां पर होती है तो उन सभी को आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आपका चयन होने के बाद आपकी ट्रेनिंग कहां पर हो सकती है।

  1. Nist Fsti Hyderabad
  2. RTC Arakkonam
  3. RTC Behror
  4. RTC Barwaha
  5. RTC Deoli
  6. RTC Bhilai
  7. RTC Mundali

उपरोक्त ऊपर बताए गए इन सभी सेंटरों में से आपको कहीं पर भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है हालांकि अब आप सोच रहे होंगे कि यह सेंटर किस-किस राज्य में मौजूद है तो नीचे हम आपको इसके बारे में भी जानकारी देने वाले हैं बस आप पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

सेंटर का नामराज्य
Nist Fsti Hyderabadतेलंगाना (TS)
RTC Arakkonamतमिलनाडु (TN)
RTC Behrorमध्य प्रदेश (MP)
RTC Barwahaराजस्थान (RJ)
RTC Deoliछत्तीसगढ़ (CG)
RTC Bhilaiराजस्थान (RJ)
RTC Mundaliउड़ीसा (OR)

इसके अलावा भारत में सीआईएसफ ट्रेंनिंग सेंटर और भी हैं लेकिन हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण सीआईएसफ ट्रेंनिंग सेंटर के नाम ही बताए हैं क्योंकि इन जगहों पर ही ज्यादातर सीआईएसएफ में चयनित उम्मीदवारों का सेंटर जाता है।

CISF Ki Naukri Kitni Hour Ki Hoti Hai

CISF Ki Training Kaha Hoti Hai: जितने भी उम्मीदवार सोच रहे हैं कि CISF के सैनिकों की ड्यूटी कितने घंटे की होती है तो आपको बता दें कि सैनिकों की ड्यूटी नियम अनुसार 8 घंटे की होती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सैनिकों को 12 घंटे या उससे अधिक की ड्यूटी करनी पड़ती है।

आमतौर, पर सीआईएसएफ के सैनिकों को 8 घंटे की ड्यूटी देनी होती है लेकिन कभी-कभार कुछ कारणों की वजह से ड्यूटी 8 घंटे की वजह 12 घंटे की कर दी जाती है CISF में ऐसा नहीं होता कि आपकी 8 घंटे की ड्यूटी है और आपसे बोला जाता है कि आपको 12 घंटे की ड्यूटी करनी होगी तो आप मना नहीं कर सकते अगर आपको बोला जाता है कि आपको 12 घंटे की ड्यूटी करनी होगी तो आपको 12 घंटे की ड्यूटी करनी ही पड़ेगी।

CISF Ki Training Kitne Mahine Ki Hoti Hai

CISF Ki Training Kaha Hoti Hai: सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पर जाने से पहले जाकर उम्मीदवारों के मन मे यही सवाल रहता है कि ट्रेनिंग कितने महीने की होती है तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि CISF की ट्रेनिंग लगभग 10 महीना की होती है।

यानि CISF की ट्रेनिंग पूरी होने में लगभग 300 दिनों का समय लगता है CISF की ट्रेनिंग के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को सैनिकों को सुरक्षा, निगरानी, कानून, नियम, आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करना इसके अलावा आधुनिक हथियारों को चलाने की भी ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की पोस्टिंग कर दी जाती है।

सारांश :-

आज की यह पोस्ट विशेष तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए थी जो सीआईएसएफ की तैयारी कर रहे हैं और सीएस में जाकर अपना सपना साकार करना चाहते हैं और जानना चाहते थे कि CISF की ट्रेनिंग कहां होती है तो उन सभी को इस लेख के माध्यम से हमने CISF Ki Training Kaha Hoti Hai के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

दोस्तों आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

FAQs Related to CISF Ki Training Kaha Hoti Hai

CISF की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है?

सीआईएसफ में चयन होने के बाद उम्मीदवारों की ट्रेनिंग लगभग 300 दिनों की होती है जिसमें आपको कानूनी नियम, फायरिंग करना आदि बहुत कुछ सिखाया जाता है।

क्या 10वीं पास CISF का फॉर्म भर सकते हैं?

नहीं, सिर्फ 10वीं पास सीआईएसफ का फॉर्म नहीं भर सकते CISF का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को दसवीं करने के बाद 12वीं कक्षा पास करनी होगी तभी वह CISF का फॉर्म भर सकते हैं।

Leave a Comment