BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai | बीपीएससी में कौन-कौन से पोस्ट हैं?

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है आज के समय में ज्यादातर लोगों का सपना सरकारी नौकरी पाना होता है ज्यादातर उम्मीदवार सरकारी अफसर बनने का सपना देखते हैं अगर आप भी सरकारी अफसर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकारी अफ़सर बनाने के 2 सबसे अच्छे तरीके होते हैं।

पहला लोक सेवा आयोग (UPSC) एवं दूसरा राज्य लोक सेवा आयोग ( State PCS) अगर आप इन दोनों में से कोई भी परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप सरकारी अधिकारी बन सकते हैं आज हम आपको BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai इस विषय के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आज का यह लेख विशेष रूप से बिहार राज्य के उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो बीपीएससी (BPSC) की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी को आज हम BPSC Kya hai, BPSC Full Form in Hindi, BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai एवं बीपीएससी (BPSC) से जुड़ी अन्य जानकारियां देने वाले हैं।

यह भी जानें :- Kya Diploma Ke Baad UPSC Pariksha de sakte hai

BPSC Kya Hai

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: आज भी ऐसे बहुत से अभ्यर्थी हैं जिन्हें बीपीएससी (BPSC) क्या है इसके बारे में भी मालूम नहीं होता तो उन सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि जैसे देश की सबसे बड़ी संस्था यूपीएससी (UPSC) है यह संस्था भारत में आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) एवं आईएफएस (IFS) जैसे बड़े-बड़े पदों की परीक्षा आयोजित करती है।

उसी प्रकार बिहार राज्य में बीपीएससी (BPSC) एक बड़ी संस्था है जो हर साल बिहार में कई सारे पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करके अधिकारियों की नियुक्तियां करती है यह संस्था सिर्फ बिहार के लिए ही परीक्षा का आयोजन करती है।

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai Overview

Department Bihar Public Service Commission
आर्टिकलBPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai
राज्य बिहार (Bihar)
Exam NameBPSC Exam
नौकरी का प्रकारराज्य सरकारी नौकरी
योग्यता10वीं, 12वीं और स्नातक पास
Offical Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC Ki Full Form in Hindi

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: दोस्तों परीक्षा में यूपीएससी (UPSC) के बाद सबसे जटिल परीक्षा स्टेट पीसीएस परीक्षा (State PSC Exam) होती है जो हर राज्य द्वारा आयोजित करवाती है उसी तरह बिहार में भी BPSC परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जिसकी फुल फॉर्म Bihar Public Service Commission होती है जिसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं।

BBiharबिहार
PPublicलोक
SServiceसेवा
CCommission आयोग

BPSC Post List in Hindi

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: दोस्तों बिहार लोक सेवा आयोग में अलग-अलग प्रकार के पद होते हैं जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं :-

  1. उप प्रभागीय न्यायाधीश (Sub Divisional Magistrate – SDM)
  2. सहायक उपनिरीक्षक (Assistant Sub-Inspector – ASI)
  3. सहायक ऑपरेटर (Assistant Operators)
  4. सहायक अधीक्षक जेल (Assistant Superintendent Jail)
  5. सहायक अभियंता (Assistant Engineer)
  6. ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (Block Minority Welfare Officer)
  7. अंचल पदाधिकारी (Anchal Padadhikari)
  8. पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police – SP)
  9. जिला अध्यक्ष (District President)
  10. खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक (Food and Supply Inspector)
  11. एक्साइज इंस्पेक्टर (Excise Inspector)
  12. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी (Inspector Rank Officer)
  13. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (Minority Welfare Officer)
  14. पुलिस हवलदार (Police Constable)
  15. कैदी, जेल एवं सुधार सेवा निरीक्षणालय (Prisoner, Prison & Correctional Services Inspectorate)
  16. योजना अधिकारी/जिला योजना अधिकारी (राजपत्रित) (Planning Officer/District Planning Officer – Gazetted)
  17. रेंजर अधिकारी – वन विभाग (Ranger Officer – Forest Department)
  18. राजस्व अधिकारी (Revenue Officer)
  19. ग्रामीण विकास अधिकारी
  20. गन्ना अधिकारी
  21. ETC..

BPSC Me kon kon se vibhag hote hai

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: बिहार के जितने भी युवा उम्मीदवार यह सोच रहे हैं कि BPSC में कौन-कौन से विभाग होते हैं तो आपको बता दें कि BPSC परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न प्रशासनिक विभागों में भर्ती करवाई जाती है इन विभागों की जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

  1. बिहार प्रशासनिक सेवाएं
  2. बिहार पुलिस सेवाएं
  3. बिहार वित्तीय सेवाएं
  4. बिहार होम गार्ड सेवाएं
  5. बिहार परिवीक्षा सेवाएं
  6. बिहार शिक्षा सेवाएं
  7. बिहार पंजीकरण सेवाएं
  8. बिहार जेल सेवाएं
  9. बिहार श्रम सेवाएं
  10. बिहार चुनाव सेवाएं

BPSC Me Selection kaise hota hai

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: आप भी सोच रहे होंगे कि BPSC में आपका चयन कैसे होगा तो आपको बता दें कि बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमे सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) पास करनी होती है।

जितने भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा (Mains Exam) देनी होती है और इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है हालांकि बहुत सी पोस्ट ऐसी भी होती है जिसके लिए फिजिकल और मेडिकल भी करवाया जाता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)

BPSC Me Kitni Salary Milti hai

BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai: भारत की किसी भी नौकरी में चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी हर कोई यह जानना चाहता है कि सैलरी कितनी मिलेगी तो आप सभी को बता दें कि BPSC परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद जब उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिल जाती है तो उन्हें शुरुआत में 44,900 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाती है।

इसके अलावा चयनित अधिकारी को DA, HRA, TA यह सब मिलाकर लगभग 60,000 रुपए से भी ज्यादा वेतन मिलता है और जैसे-जैसे आपकी नौकरी पुरानी होती जाती है तो आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाती है और सैलरी के साथ-साथ आपको इस नौकरी में बहुत ही इज्जत और सम्मान भी मिलता है।

FAQs- BPSC Me Kon kon Se Post Hoti Hai

बिहार में कलेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बिहार में कलेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार 10वीं, 12वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके बाद उम्मीदवार किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए।

BPSC Mains में कितने पेपर आते हैं?

BPSC में Mains Exams चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण होता है जिसमें कुल पांच पेपर आते हैं।

BPSC के फॉर्म कब आते हैं?

BPSC परीक्षा के लिए हर साल फॉर्म निकाले जाते बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल के नवंबर और दिसंबर महीने में BPSC Exam के फॉर्म निकलती हैं।

Leave a Comment