B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: जितनी भी अभ्यर्थी मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए वह बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं या यह कोर्स कर रहे हैं तो उन सभी साथियों के लिए आज की पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज हम आपको बी फार्मा में कितने विषय होते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।
बी फार्मा कोर्स जिसका पूरा नाम बैचलर आफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy) होता है यह एक B. Pharm एक डिग्री कोर्स होता है और यह 4 साल का कोर्स है बी फार्मा मेडिकल फील्ड का बहुत अच्छा कोर्स होता है जितने भी साथी मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स को करते हैं आज हम आपको B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai इसके बारे में बताने वाले है।
यह भी जाने :- BA Karne Ke Baad Doctor Kaise Bane
B Pharma kya hota hai
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि बी फार्मा मेडिकल क्षेत्र का एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है जिसमें आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने में 4 साल का समय लगता है जो अलग-अलग हो सकता है इस कोर्स के तहत आपको फार्मास्यूटिकल, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजियोलॉजी और बायोमेट्रिक विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai Highlight
Course Name | बी फार्मा (B. Pharma) |
पोस्ट का प्रकार | B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai |
B Pharma Full Form | Bachelor Of Pharmacy |
कोर्स करने के लिए योग्यता | 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ) |
आयु सीमा | 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच |
कोर्स की अवधि | 4 साल |
कुल सेमेस्टर | 8 Semester |
B. Pharma कॉलेज अधिकारिक वेबसाइट | https://www.mangalayatan.in/ |
B Pharma Me Kitne Subject Hote Hai
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: जितने भी छात्र यह जानने के लिए काफी इच्छुक हैं कि बी फार्मा कोर्स में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं तो उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बी फार्मा 4 साल का डिग्री कोर्स होता है जिसे 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
बी फार्मा (B. Pharma) के प्रत्येक वर्ष में सब्जेक्ट की संख्या और सब्जेक्ट दोनों में बदलाव होते रहता है बी फार्मा की इन चारों वर्षों में कितने और कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
B Pharma 1st Year Subject List
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: बी फार्मा कोर्स के पहले वर्ष के सेमेस्टर में कुल 12 सब्जेक्ट होते हैं और यह 12 सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है :-
- Biochemistry
- Pharmaceutics
- Remedial Biology
- Pathophysiology
- Human Anatomy & Physiology
- Pharmaceutical Inorganic Chemistry
- Pharmaceutical Organic Chemistry
- Computer Applications in Pharmacy
- Human Anatomy & Physiology
- Environment Science
- Pharmaceutical Analysis
- Remedial Mathematics
B Pharma 2nd Year Subject List
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: जैसा कि हमने आपको बताया कि बी फार्मा कोर्स के पहले वर्ष के सेमेस्टर में 12 सब्जेक्ट होते हैं लेकिन वही अगर हम बात करें दूसरे वर्ष की तो बी फार्मा के दूसरे वर्ष के सेमेस्टर में सिर्फ 7 सब्जेक्ट होते हैं जिसकी सूची इस प्रकार हैं।
- Physical Pharmaceutics
- Pharmacology
- Pharmacognosy & Phytochemistry
- Medicinal Chemistry
- Pharmaceutical Organic Chemistry
- Pharmaceutical Microbiology
- Pharmaceutical Engineering
B Pharma 3rd Year Subject List
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: ऊपर हमने आपको बताया कि बी फार्मा कोर्स के दूसरे वर्ष के सैमेस्टर में सिर्फ 7 सब्जेक्ट होते हैं और अगर हम बात करें तीसरे वर्ष की तो तीसरे वर्ष के सेमेस्टर में कुल 7 ही सब्जेक्ट होते हैं और यह सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है :-
- Pharmacology
- Medicinal Chemistry
- Industrial Pharmacy
- Pharmaceutical Biotechnology
- Medicinal Chemistry II
- Pharmaceutical Jurisprudence
- Herbal Drug Technology
B Pharma 4th Year Subject List
B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai: दोस्तों बी फार्मा कोर्स के पहले वर्ष के सेमेस्टर में 12 सब्जेक्ट होते हैं तो वहीं दूसरे और तीसरे वर्ष के सेमेस्टर में 7-7 सब्जेक्ट आते हैं लेकिन बी फार्मा कोर्स के चौथे वर्ष के सेमेस्टर में सबसे ज्यादा 18 सब्जेक्ट होते हैं इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- Cosmetic Science
- Pharmacy Practice
- Advanced Instrumenteation Techniques
- Computer-Aided Drug Design
- Cell & Molecular Biology
- Quality Control & Standardization of Herbals
- Biostatistics & Research Methodology
- Instrumental Methods of Analysis
- Industrial Pharmacy
- Social & Preventive Pharmacy
- Pharmaceutical Regulatory Science
- Novel Drug Delivery System
- Experimental Pharmacology
- Dietary Supplements & Nutraceuticals
- Pharmacovigilancs
- Dietary Supplements & Nutraceuticals
- Project Work
- Practical Training
उपरोक्त ऊपर हमने आपको बी फार्मा के सभी सेमेस्टर की जानकारी दी है और कौन से सेमेस्टर में कौन-कौन से सब्जेक्ट और कितने सब्जेक्ट आते हैं इसकी भी जानकारी दी है।
FAQs- B Pharma Me Total Kitne Subject Hote Hai
बी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
बी फार्मा कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको चिकित्सा के क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है आपके काम और एक्सपीरियंस के आधार पर आपको नौकरी मिलेगी बी फार्मा करने के बाद एक फ्रेशर को अनुमानित 25,000/- रुपये प्रति माह सैलरी मिल सकती है।
बी फार्मा कितने साल का होता है?
बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है यह कोर्स 4 साल का होता है इसमें कुल 8 सेमेस्टर होते हैं।
बी फार्मा करने में कितना खर्चा आता हैं?
बी फार्मा कोर्स करने में कितना खर्चा आता है या इस पर निर्भर करता है कि आप भारत के किस कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं अगर आप सरकारी कॉलेज से बी फार्मा कोर्स करते हैं तो आपका कम खर्च आएगा और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा का कोर्स करते हैं तो आपकी औसतन फीस 30,000/- से लेकर 2,00,000/- तक हो सकती है यह फीस 1 साल की है इसके हिसाब से आप अनुमान लगा सकते हैं कि अगर आप बी फार्मा कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको कितना खर्चा आ सकता है।