SSC Exam Me Caste Verification Kaise Hota Hai: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम है SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाए आयोजित करवाई जाती है जिसके लिए लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं भारत सरकार की यह प्रमुख भर्ती है जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के लिए ग्रुप सी और ग्रुप बी पदों के लिए भर्ती करवाती है।
अगर आप भी एससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और यदि आपने एसएससी का फॉर्म भरते समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग जैसे आरक्षित श्रेणी से फॉर्म भरा है तो आपको सिलेक्शन में कास्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा इसलिए आज हम आपको SSC Exam Me Caste Verification Kaise Hota Hai इसकी विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।
Read Also :- 12th Pass SSC Ka Kon Kon Sa Form Bhar Sakte Hai
SSC Me Caste Verification Kya Hai
जितने भी उम्मीदवार एसएससी का फॉर्म एससी /एसटी, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस जैसी आरक्षित वर्ग से भरते हैं तो उन्हें कास्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है क्योंकि एसएससी में इन सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाता है कट ऑफ में छूट, फीस में छूट और सीट में भी आरक्षण मिलता है इसीलिए उम्मीदवारों के पास है जाति प्रमाण पत्र है या नहीं इसमें यह जांच करी जाती है।
इसलिए अगर आप किसी भी आरक्षित वर्ग से एसएससी का कोई भी फॉर्म भर रहे हैं तो आपके पास आपकी जाति का valid प्रमाण पत्र होना जरूरी है तभी आप अच्छे से एसएससी में caste वेरिफिकेशन करवा पाएंगे।
SSC Me Caste Verification Kaise Hota Hai
SSC Exam Me Caste Verification Kaise Hota Hai: अगर आप भी एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप किसी आरक्षित वर्ग से हैं तो आपको Caste Verification की प्रक्रिया से गुजरना होगा और यह प्रक्रिया तीन स्तरों पर होती है जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का Certificate Format और वैलिडिटी, आखिर में जिला प्रशासन या विभाग द्वारा सत्यापन इन प्रक्रियाओं से उम्मीदवारों को गुजरना होता है।
- दस्तावेज सत्यापन के समय प्रारंभिक जांच :- जब एसएससी की परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है तो वहां पर उम्मीदवारों को अपना ओरिजिनल जाति प्रमाण पत्र दिखाना होता है साथ में उनको caste certificate की सेल्फ अटैक फोटो कॉपी भी जमा करनी होती है।
- सर्टिफिकेट फॉरमैट और वैलिडिटी की जांच :- उम्मीदवार कई बार राज्य सरकार का जाति प्रमाण पत्र ले जाते हैं जो केंद्र की नौकरियों के लिए मान्य नहीं माना जाता या उनके सर्टिफिकेट पर नॉन क्रीमी लेयर नहीं लिखा होता या एसडीएम की जगह पंचायत अधिकारी से साइन हुआ होता है तो ऐसे प्रमाण पत्र एसएससी एग्जाम के वेरिफिकेशन में मान्य नहीं होंगे ऐसे मामले में आपको नए सर्टिफिकेट बनवाने को कहा जाएगा या आपको जनरल कैटेगरी में काउंट किया जाएगा।
- जिला प्रशासन या विभाग के द्वारा सत्यापन :- अगर किसी उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो एसएससी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या तहसीलदार को पत्र भेजकर प्रमाण पत्र की प्रस्तुति करवाती है कभी-कभी आपको खुद अपने क्षेत्र के तहसीलदार कार्यालय में जाकर दस्तावेज को री वेरिफिकेशन करने के लिए बोला जा सकता है और रिपोर्ट मिलने के बाद एसएससी फाइनल निर्णय लेती है।
SSC Cast Verification Me Rejection Kab Hota Hai
SSC Exam Me Caste Verification Kaise Hota Hai: अगर आप एसएससी में Caste वेरिफिकेशन के लिए जाने वाले हैं और सोच रहे हैं कि SSC में Caste सर्टिफिकेट रिजेक्ट कब कर दिया जाता है और उसके क्या कारण होते हैं तो आपको बता दे कि अगर आपका जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार का सर्टिफिकेट है तो वह केंद्र के लिए मान्य नहीं होगा।
अगर आपका ओबीसी सर्टिफिकेट में नॉन क्रीमी लेयर नहीं लिखा है और अगर आपके प्रमाण पत्र में जारी तिथि गलत है या कट ऑफ के बाद की है तब भी यह मान्य नहीं होगा जाली दस्तावेज या गलत जानकारी पाने जाने पर या अधिकारियों द्वारा अगर आपका प्रमाण पत्र जारी नहीं है तब भी आपका प्रमाण पत्र मान्य नहीं माना जाएगा।
निष्कर्ष :-
दोस्तों अगर आप भी एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एसएससी में Caste वेरिफिकेशन एक बहुत ही गंभीर प्रक्रिया मानी जाती है अगर आप भी आरक्षित वर्ग से आवेदन करते हैं तो आपको अपने सभी प्रमाण पत्र समय पर सही फॉर्मेट में और सही अधिकारी से बनवाना पड़ेगा छोटी सी लापरवाही आपकी सरकारी नौकरी में रुकावट डाल सकती है।
इसीलिए आपको केवल परीक्षा की तैयारी नहीं अपने दस्तावेजों पर भी ध्यान देना है अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप इसको शेयर कर सकते हैं।
FAQs Related to SSC Exam Me Caste Verification Kaise Hota Hai
क्या SSC के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा होते हैं?
नहीं एसएससी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सिर्फ चेक किए जाएंगे बाकी आपके सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा कर ली जाएगी।
क्या राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र एसएससी में मान्य होगा?
हां लेकिन वही जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा जो केंद्र सरकार की सेंट्रल लिस्ट में होगा केवल राज्य स्तर की मान्यता काफी नहीं है।