BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai: नमस्कार साथियों आज का यह लेख विशेष तौर पर उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने बीए (BA) यानी बैचलर और आर्ट्स (Bachelor of Arts) की डिग्री कंप्लीट कर ली है और इसके बाद वह एलएलबी करने का विचार कर रहे हैं तो उन सभी को आज हम इसके बारे में विशेष जानकारी देने वाले हैं।
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि जितने भी छात्र-छात्राएं बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) का कोर्स पूरा कर लेते हैं उनमें से बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो बीए कोर्स करने के बाद कोई ना कोई कोर्स करना चाहते हैं और जितने भी अभ्यर्थी वकालत की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प एलएलबी (LLB) कोर्स होता है।
अगर आप भी ऐसे विद्यार्थी हैं जो बीए (BA) के बाद एलएलबी (LLB) कोर्स करना चाहते हैं तो उन सभी अभ्यर्थियों को आज हम BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती इसीलिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें :- Mahila Police Ki Taiyari Kaise Kare
BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai Overview
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ लॉ (LLB) |
लेख का प्रकार | BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai |
12वीं के बाद कोर्स करने की अवधि | 5 साल |
स्नातक के बाद कोर्स करने की अवधि | 3 साल |
कोर्स करने का माध्यम | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
DU LLB आधिकारिक वेबसाइट | https://lawfaculty.du.ac.in/ |
LLB Kya Hoti Hai
BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai: जितने भी अभ्यर्थी यह नहीं जानते कि LLB Kya hai तो आपको बता दें कि एलएलबी (LLB) एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता है जो कानून नियमो और विनियमों का एक समूह है और इसमें छात्रों को कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में पढ़ाया जाता है और एलएलबी (LLB) की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law) होती है।
BA ke Baad LLB Course Kitne Saal ka Hota hai
BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai: दोस्तों अगर हम बात करें एलएलबी कोर्स के बारे मे कि यह कोर्स कितने साल का होता है तो आपको बता दे कि आप एलएलबी कोर्स दो तरीके से कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जोकि इस प्रकार है :-
- अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी (LLB) का कोर्स करना चाहते हैं तो आप BA. LLB कोर्स कर सकते हैं जिसकी अवधि 5 साल की होती है।
- दूसरा यह तरीका होता है कि अगर आप 12वीं के बाद BA/BSc/Bcom कोर्स करना चाहते हैं तो आपको BA/BSc/Bcom कोर्स कंप्लीट करने में 3 साल का वक्त लगता है।
- इसके बाद जैसे ही आप BA/BSc/Bcom का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको एलएलबी का कोर्स करना होता है जिसकी अवधि 3 साल की होती है
- इसके हिसाब से अगर आप 12वीं के बाद BA/BSc/Bcom का कोर्स करते हैं और BA/BSc/Bcom के बाद LLB का कोर्स करते हैं तो इस प्रकार आपको 6 साल में BA और एलएलबी की डिग्री मिलती है।
- हालांकि अगर आप BA LLB का कोर्स एक साथ कर लेते हैं तो आपका 1 साल बच जाता है और आपको 5 साल के कोर्स में ही दोनों डिग्री मिल जाती है।
- आप 12वीं के बाद BA/BSc/Bcom+LLB का कोर्स कर सकते हैं जिसकी अवधि 5 साल की होती है।
- BA+LLB में सिर्फ इतना अंतर यह होता है कि आपको 5 साल बाद ही BA और LLB दोनों की डिग्री मिलती है।
- अगर आप इन कोर्स को अलग-अलग करते हैं तो आपको सबसे पहले 3 साल में बीए (BA) course कंप्लीट करना होगा जिसके बाद बीए (BA) की डिग्री मिल जाएगी और एलएलबी का कोर्स 3 साल का करने के बाद अलग से एलएलबी की डिग्री मिलती है इसमें आपका 1 साल ज्यादा लगता है।
- आसान भाषा में कहे तो बीए कंप्लीट करने के बाद एलएलबी कोर्स करने में आपका 3 साल का वक्त लगेगा।
- जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं यानी कि आपको 1 साल में 2 सेमेस्टर पास करने होते हैं।
- तब जाकर आपको एलएलबी की डिग्री प्राप्त होगी।
उपरोक्त, ऊपर हमने आपको विस्तार से बताने की कोशिश करी है कि BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai आशा करते है आपको यह जानकारी समझ आ गई होगी।
LLB ke liye kitne percentage Chahiye
BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai: जितने भी अभ्यर्थी यह सोच रहे हैं कि एलएलबी कोर्स करने के लिए कम से कम कितनी परसेंटेज होनी चाहिए तो आपको बता दें कि सभी राज्यों के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में परसेंटेज अलग-अलग निर्धारित की जाती है अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली है तो एलएलबी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए परसेंटेज कुछ इस प्रकार होनी चाहिए।
- इसके लिए ग्रेजुएशन में सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों के सभी सब्जेक्ट में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए।
- अगर कोई ओबीसी वर्ग (OBC) का उम्मीदवार है तो वह 45% नंबरों पर एलएलबी कोर्स में प्रवेश ले सकता है।
- वहीं अगर कोई अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (SC) श्रेणी से आता है तो उनको इसमें 5% तक छूट मिल सकती है यानी की 40% नंबर पर SC-ST वर्ग के छात्र एडमिशन ले सकते हैं।
- यह नंबर भी अलग-अलग राज्य के अलग-अलग कॉलेजों में थोड़ा कम और ज्यादा हो सकती हैं।
- इसका निर्धारण कॉलेज अपने स्तर पर करते हैं आपका ग्रेजुएशन BA/BSc/Bcom आदि में जो मुख्य विषय रहा है इस पर निर्भर करता है।
- इसके अनुसार कम से कम 50% के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करके आप एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं।
- अगर आप सरकारी कॉलेज से एलएलबी (LLB) कोर्स करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा नंबर लाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
- यह आपके उस कॉलेज पर निर्भर करता है कि आपका कॉलेज किस राज्य में है।
- हालांकि भारत के ज्यादातर कॉलेजों में एलएलबी कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
- अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से LLB COURSE करना चाहते हैं तो आपको इसमें सीधा प्रवेश मिल सकता है।
सारांश :
यह पोस्ट उन सभी छात्रो के लिए थी जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पास कर ली है और अब वह LLB करने की सोच रहे है तो उन सभी विधार्थीयों को आज हमने BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai इसके बारे में बताया है ताकि छात्रो को BA करने के बाद LLB करने में परेशानी ना हो।
FAQs- BA karne Ke Baad LLB Kitne Saal ki Hoti Hai
12वीं के बाद एलएलबी कितने साल की होती है?
अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा विकल्प है कि आप BA+LLB कोर्स करें इस कोर्स की अवधि 5 साल की होती है 5 साल में आपको बीए और एलएलबी दोनों की डिग्री मिल जाएगी।
LLB की फीस कितनी है?
यह इस पर इस पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से एलएलबी का कोर्स कर रहे हैं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी का कोर्स करते हैं तो आपको एलएलबी कोर्स करने में 3 से 6 लाख रुपए का खर्चा हो सकता है अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है तो आपका यह कोर्स 1 से 2 लाख रुपए में पूरा हो सकता है।
क्या 12वीं के बाद सीधा LLB कर सकते है?
हाँ, बिल्कुल आप 12वीं पास करने के बाद सीधा LLB कर सकते है इसके लिए आपको B.A.L.L.B का कोर्स करना होगा जिसकी समय अवधि 5 वर्ष है।