MP Board Migration Certificate Status Check | जानें कैसे चेक कर सकते हैं माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस

Mp Board Migration Certificate Status Check: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के सभी छात्रों को मालूम है कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको मार्कशीट के साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और जो जानकारी आपकी मार्कशीट में होती है वह सभी जानकारी आपकी माइग्रेशन सर्टिफिकेट पर भी अंकित होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आपकी मार्कशीट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है और आप अपनी मार्कशीट में गड़बड़ी को सही करवा लेते हैं तो आपको अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी दूसरा मंगवाना पड़ता है क्योंकि पहले वाली सर्टिफिकेट में आपकी वही जानकारी होती है जो आपकी पहली वाली मार्कशीट में थी इसीलिए आपको नए माइग्रेशन सर्टिफिकेट मंगवाने की आवश्यकता पड़ती है।

इसके बाद जब भी आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर देते हैं जिसके बाद आप यह जानना चाहते हैं कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट कब तक आएगा और सर्टिफिकेट का स्टेटस क्या है तो आज हम आपको MP Board Migration Certificate Status Check कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

यह भी जानिए :- MP Board Duplicate Marksheet Order kaise karen

MP Board Migration Certificate Status Check Overview

Board NameMadhya Pradesh Board of secondary Education (MPBSE)
लेख का प्रकारMP Board Migration Certificate Status Check
कक्षा10वीं और 12वीं (10th, 12th)
पोस्ट का उद्देश्यमाइग्रेशन सर्टिफिकेट स्टेटस चेक
माइग्रेशन सर्टिफिकेट आने में समय15 से 20 दिन
माध्यमऑनलाइन (Online)
इंडिया पोस्ट अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/
Official Websitewww.mpbse.nic.in

MP Board Migration Certificate Status Check

Mp Board Migration Certificate Status Check: अगर आपने भी डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करा है तो आज की इस पोस्ट में हम बताने वाले है कि MP Board Migration Certificate Status Check कैसे कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर छात्र ऐसे होते है जोकि MP Board Migration Certificate Online Apply कर देते हैं।

लेकिन वह Migration Certificate की वर्तमान स्थिति चेक नहीं कर पाते तो अब आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

MP Online Migration Certificate Track

Mp Board Migration Certificate Status Check: छात्रों अगर आपने भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपका Migration Certificate कहां पर है तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कैसे अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • MP Board Migration Certificate Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको हरे कलर में “Counter Based Forms” का ऑप्शन दिख जाएगा इसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको थोड़ा नीचे Duplicate/Correction Application Status का ऑप्शन दिखेगा इसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको कुछ जानकारियां भरनी होगी।
  • इधर आपको अपना Roll No. परीक्षा वर्ष (Year) और परीक्षा का प्रकार (Exam Type) भर देना है और दिख रहे Captcha को भरकर Show Status पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा इसमें आपको बता दिया जाएगा कि आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट अभी तक कहां पर पहुंचा है।
  • आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंट हुआ है या नहीं और Dispatch हुआ है या नहीं और Dispatch कब हुआ है और Dispatch नंबर जैसी सभी जानकारी आपको दिख जाएगी।
  • इस प्रकार आप घर बैठे MP Board Migration Certificate Status Online Check कर सकते हैं।

उपरोक्त ऊपर बताई गई आसान प्रक्रिया को अपनाकर आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस घर बेठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

MP Board Migration Certificate Track Kaise Karen

Mp Board Migration Certificate Status Check: दोस्तों जब भी आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर देते हैं तो इसके बाद जब आप सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करते हैं तो आपका सर्टिफिकेट कब Dispatch हुआ है आपको पता चल जाता है और आपको Dispatch Number भी मिल जाता है जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट Dispatch होने के बाद कहां तक पहुंचा है।

इसके लिए आप इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वर्तमान स्थिति (Status) जांच सकते हैं कि वर्तमान में आपका Migration Certificate कहां पर है इसके लिए आपको indiapost.gov.in पर जाना होगा और आपको वही नंबर भरना होगा।

जो आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्टेटस चेक करते वक्त मिला था वह भरने के बाद आपको सभी जानकारी मिल जाएगी कि आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट अभी तक कहां पर पहुंचा है और आपको यह भी मालूम हो जाएगा कि आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपको कब तक मिल पाएगा।

सारांश :-

यह पोस्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए थी जितनी भी छात्रों ने माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करा है तो इन सभी छात्रों को हमने MP Board Migration Certificate Status Check Online करने के बारे में पूरी जानकारी दी है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी से आप मध्य प्रदेश बोर्ड बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक कर पाए होंगे अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQs- MP Board Migration Certificate Status Check

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?

माइग्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए आप मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नए माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट मंगवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

अगर आप डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 350 रुपए का शुल्क देना पड़ सकता है यह शुल्क आपको तब देना होगा जब आप डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करेंगे।

Migration Certificate कितने दिनों में मिलता है?

छात्रों जब भी आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंट होने के बाद इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पते पर भेजा जाता है और इस प्रक्रिया को पूरे होने में कम से कम 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है।

2 thoughts on “MP Board Migration Certificate Status Check | जानें कैसे चेक कर सकते हैं माइग्रेशन सर्टिफिकेट का स्टेटस”

  1. Meri marksheet 10th class ki kho gyi h ab 24/02/2025 ko mai dublicate copy ke liye apllay kiya jiski pement 625 ₹ hmne diya jiska application number 3000100372 hai abhi tak koi rispoce nhi aaya na koi dispatch status show hota na Kuchh

    Reply

Leave a Comment